TV Serial: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' कब, कहां और किस समय देख सकेंगे? यहां जानें

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' 25 साल बाद टेलीविजन पर लौट रहा है। इस आइकॉनिक शो में राजनेता स्मृति ईरानी दोबारा वापसी कर रही हैं। जानिए कब और कितने बजे से होगा शुरू।

Updated On 2025-07-29 19:29:00 IST

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से स्मृति ईरानी ने 25 साल बाद टीवी पर वापसी की है।

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi returns: टेलीविजन का सबसे यादगार शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' एक बार फिर दर्शकों के बीच लौट आया है। यह शो 25 साल बाद टीवी पर प्रसारित होगा जिससे स्मृति ईरानी टेलीविजन में वापसी कर रही हैं। अगर इस शो के लिए आप भी इंतजार में हैं तो जानिए कब और कितने बजे आप इसे देख पाएंगे। 

यहां जानें डीटेल्स...
बताते चलें, क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट 29 जुलाई को स्टार प्लस पर रात 10:30 बजे से प्रसारित होगा। वहीं, ये शो जियो सिनेमा और जियो हॉटस्टार पर भी उसी समय स्ट्रीम होगा।

इस बार शो में पुराने जादू को नई कहानी और नए अंदाज़ के साथ परोसा जाएगा। दर्शकों को एक बार फिर तुलसी विरानी का किरदार देखने को मौका मिलेगा।

Full View

नए शो की कास्ट
स्मृति ईरानी एक बार फिर तुलसी विरानी के रूप में लौट रही हैं, वहीं अमर उपाध्याय फिर से मिहिर विरानी की भूमिका में दिखाई देंगे। उनके अलावा शक्ति आनंद – हेमंत विरानी के रोल में, ऋतु चौधरी – शोभा विरानी चौधरी, हितेन तेजवानी – करण विरानी, गौरी प्रधान – तुलसी की बहू के किरदार में नजर आएंगी। इस सीज़न में कई नए कलाकारों की एंट्री भी हुई है।

8 साल चला स्मृति ईरानी का जादू
क्योंकि सास भी कभी बहू थी साल 2000 से 2008 तक प्रसारित हुआ था। इस शो के 1,833 एपिसोड्स दिखाए गए थे जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया था। अब यह नया सीज़न उसी विरासत को आगे बढ़ाते हुए नए ज़माने की कहानी लेकर आ रहा है।

Tags:    

Similar News