Kuberaa Day 3 Collection: धनुष की 'कुबेर' ने तीसरे दिन की छप्परफाड़ कमाई, पार किया 40 करोड़ का आंकड़ा, जानें कलेक्शन

धनुष, नागार्जुन और रश्मिका मंदना की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कुबेर’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। आइए जानते हैं फिल्म ने तीसरे दिन कितनी कमाई की।

Updated On 2025-06-23 11:19:00 IST

साउथ सुपरस्टार्स धनुष, नागार्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘कुबेर’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत के बाद रविवार को भी कमाई के मामले में अपना दम दिखाया है। फिल्म को वीकेंड का पूरा फायदा मिला और तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म की कमाई ने अच्छी छलांग लगाई।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को फिल्म की रिलीज का तीसरा दिन था और फिल्म ने 12.2 करोड़ की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 43.45 करोड़ पहुंच गया है। बता दें कि फिल्म ने ओपनिंग डे पर ₹14.75 करोड़ की शानदार कमाई से शुरुआत की थी।

फिल्म के तीन दिनों का कलेक्शन-

पहला दिन - 14.75 करोड़

दूसरा दिन - 16.5 करोड़

तीसरा दिन - 12.2 करोड़

कुल कलेक्शन - 43.45 करोड़

हिंदी पट्टी में फिल्म का कमजोर प्रदर्शन

हालांकि फिल्म दक्षिण भारत में तो छा गई है, लेकिन हिंदी बेल्ट में इसका प्रदर्शन फीका रहा। ओपनिंग डे पर हिंदी में केवल ₹23 लाख की कमाई हुई और शनिवार को यह गिरकर ₹3 लाख तक सिमट गई।

120 करोड़ के बजट के मुकाबले कैसी है रफ्तार?

‘कुबेर’ का कुल बजट करीब ₹120 करोड़ बताया जा रहा है। उस लिहाज से ₹43 करोड़ की कमाई एक ठोस शुरुआत कही जा सकती है। वर्ड ऑफ माउथ पॉजिटिव है, और उम्मीद की जा रही है कि फिल्म सप्ताह के बाकी दिनों में भी कमाई बनाए रखेगी।

फिल्म के बारे में

शेखर कम्मुला के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जिम सर्भ और दिलीप ताहिल जैसे दमदार कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। बता दें कि फिल्म आर्थिक अपराधों पर आधारित है जिसमें धनुष का किरदार दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।


काजल सोम 

Similar News