Kriti Sanon: UFC 321में कृति सेनन ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया संग ली एंट्री, वरुण धवन भी नजर आए

कृति सेनन ने अबू धाबी में हुए UFC 321 इवेंट में अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया और एक्टर वरुण धवन के साथ एंट्री ली। सोशल मीडिया पर तीनों की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।

By :  Desk
Updated On 2025-10-27 12:28:00 IST

अबू धाबी में UFC 321 के दौरान वरुण धवन और रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया के साथ पोज़ देतीं कृति सेनन।

Kriti Sanon: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस हाल ही में अबू धाबी में हुए UFC 321 फाइट नाइट इवेंट में अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया और एक्टर वरुण धवन के साथ नजर आईं।

कृति ने इंस्टाग्राम पर इवेंट की कई तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें तीनों की मस्तीभरी झलक देखने को मिली।

कृति सेनन का स्टाइलिश लुक बना चर्चा का विषय

इस इवेंट के लिए कृति ने ब्लैक टॉप, डेनिम और जैकेट में बेहद स्टाइलिश अवतार दिखाया। वहीं, कबीर बहिया व्हाइट टी-शर्ट और पिंक जैकेट में नजर आए। वरुण धवन ब्लैक टी-शर्ट और मैरून लेदर जैकेट में दिखे, जो पूरे ग्रुप को ग्लैमरस टच दे रहा था।

कृति ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “अबू धाबी में फाइट नाइट की एनर्जी इन दोनों के साथ UFC 321 में इस पागलपन को देखकर बहुत खुश हूं!”

कबीर ने इस पोस्ट पर रेड हार्ट और बॉक्सिंग ग्लव इमोजी डालकर रिप्लाई किया, जिसे देखकर फैंस ने दोनों की जोड़ी पर मजेदार रिएक्शन दिए।

एक यूज़र ने लिखा— “अब तो ऑफिशियल कर दो!” जबकि दूसरे ने कमेंट किया— “ये दोनों साथ में बहुत प्यारे लगते हैं।”

कबीर और कृति की बॉन्डिंग पर फिर बढ़ीं चर्चाएं

कबीर और कृति को इससे पहले भी कई बार साथ देखा गया है। दोनों पिछले साल दुबई में एक फैमिली वेडिंग में स्पॉट किए गए थे और बाद में राहत फतेह अली खान के कॉन्सर्ट में भी साथ नजर आए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृति की बहन नूपुर सेनन ने ही कबीर से उनकी मुलाकात करवाई थी।

कबीर बहिया लंदन में रहने वाले एक बिजनेस परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता, कुलजिंदर बहिया, यूके की मशहूर ट्रैवल एजेंसी साउथॉल ट्रैवल के फाउंडर हैं। कबीर ने इंग्लैंड के Millfield School से पढ़ाई की है और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।

कृति सेनन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति सेनन जल्द ही आनंद एल राय की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ में एक बार फिर धनुष के साथ दिखाई देंगी। यह फिल्म सुपरहिट ‘रांझणा’ का सीक्वल है और 28 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

इसके अलावा, वह होमी अदजानिया के निर्देशन में बन रही ‘कॉकटेल’ सीक्वल में भी नज़र आएंगी, जिसमें शाहिद कपूर और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिकाओं में हैं।

– काजल सोम 

Tags:    

Similar News