Kriti Sanon Traditional Look: एक्ट्रेस कृति सेनन बनारसी सूट में आईं नजर, एयरपोर्ट पर दिखा देसी लुक

Kriti Sanon Traditional Look: एक्ट्रेस कृति सैनन का बनारसी सूट लुक एयरपोर्ट पर देखने को मिला। उनका देसी और सादगीभरा अंदाज फैंस को बेहद पसंद आया।

Updated On 2025-11-27 18:56:00 IST

एक्ट्रेस कृति सैनन का बनारसी सूट लुक (Image: varindertchawla)

Kriti Sanon Traditional Look: फिल्मी दुनिया में सितारों का हर रूप लोगों का दिल जीत लेता है, लेकिन जब कोई अभिनेत्री पारंपरिक परिधान में नजर आती है तो उस सुंदरता की बात ही अलग होती है। हाल ही में कुछ ऐसा ही जादू बिखेरती दिखीं खूबसूरत अभिनेत्री कृति सैनन, अपनी आने वाली फिल्म 'तेरे इश्क में' के प्रमोशन में जुटी कृति हर दिन नए अंदाज में दिख रही हैं। लेकिन इस बार उनका देसी रूप देखते ही लोग दीवाने हो गए हैं।

बता दें, एयरपोर्ट पर मेहंदी रंग के बनारसी सूट और हरे रंग के दुपट्टे में नजर आईं। यह लुक सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। क्योंकि उनकी सहजता, मुस्कान और पारंपरिक लुक ने हर किसी को प्रभावित कर दिया।

कृति का बनारसी सूट

बनारसी सूट का शाही कपड़ा और कारीगरी इसे खास बनाते हैं। इसलिए कृति सैनन ने भी इस क्लासिक परिधान को बेहद खूबसूरती से अपनाया। मेहंदी रंग के सूट में हल्के-फुल्के डिजाइन थे, जिनकी चमक रोशनी में और भी उभरकर सामने आ रही थी। सूट का रंग उनके व्यक्तित्व को शांत, सादगीपूर्ण और खूबसूरत बना रहा था। बनारसी कपड़े की पारंपरिक झलक ने उनके पूरे लुक को बेहद प्रभावशाली बना दिया। कृति के इस चुनाव से साफ पता चलता है कि वह सिर्फ आधुनिक स्टाइल तक ही सीमित नहीं, बल्कि भारतीय फैशन की खूबसूरती को भी बखूबी अपनाना जानती हैं।

ग्रीन दुपट्टे ने बढ़ाई सुंदरता

कृति सैनन ने अपने मेहंदी रंग के सूट के साथ हरे रंग का दुपट्टा ओढ़ा था। यह दुपट्टा उनके लुक में ताजगी और संतुलन जोड़ रहा था। रंगों का यह मेल उनकी स्टाइल समझ को और भी खास बनाता है। हरे दुपट्टे पर हल्की डिजाइन और बनावट ने उनके पूरे रूप में एक अलग चमक जोड़ दी। एयरपोर्ट पर चलते हुए कृति के इस दुपट्टे की हल्की उड़ान और लहराती चाल ने उनके लुक में और भी निखार ला दिया। यह पहनावा न सिर्फ खूबसूरत लग रहा था, बल्कि बेहद पारंपरिक दिखाई दे रहा था। उनकी यह पसंद भारतीय पहनावे की सादगी को आधुनिकता के संग खूबसूरती से जोड़ने का बेहतरीन उदाहरण है।

एयरपोर्ट लुक में पारंपरिक अंदाज

अक्सर एयरपोर्ट पर सेलिब्रिटीज को पश्चिमी परिधानों में देखा जाता है। लेकिन कृति ने इन सब से हटकर एक अनोखा देसी लुक अपनाया। एयरपोर्ट पर उनकी तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर बाढ़ आ गई। लोग उनके पारंपरिक अंदाज की तारीफ करते नहीं थक रहे थे। कई प्रशंसकों ने कहा कि कृति का यह लुक उनके व्यक्तित्व पर बिल्कुल फिट बैठ रहा है।

फिल्म कब होगी रिलीज

फिल्म 'तेरे इश्क में' 28 नवंबर को रिलीज होने जा रही है और इस दौरान कृति सैनन अपने लुक को लेकर काफी चर्चा में हैं। हर बार प्रमोशन के दौरान वह कुछ नया और अलग पहनकर सामने आ रही हैं। कभी पश्चिमी परिधान में बेहद स्टाइलिश लग रही हैं तो कभी भारतीय लिबास में दिलकश नजर आ रही हैं।

एक्ट्रेस कृति सैनन का बनारसी सूट लुक इस बात का बेहतरीन उदाहरण है कि, पारंपरिक पहनावा हर अवसर पर कितना आकर्षक लग सकता है। एयरपोर्ट पर उनका यह देसी अंदाज न सिर्फ देखने वालों को पसंद आया, बल्कि उनके स्टाइल की विविधता को भी दर्शाता है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News