'किस किस को प्यार करूं 2' का ट्रेलर रिलीज़: तीन बीवियों के चक्कर में फंसे कपिल शर्मा, इस बार होगी तिगुनी उलझन

कपिल शर्मा की मच अवेटेड कॉमेडी फिल्म 'किस किस को प्यार करूं 2' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। फिल्म में तिगुना रोमांस, तिगुनी उलझन और ढेर सारा मजा आने वाला है क्योंकि इस बार फिर कपिल शर्मा लेकर आए हैं कॉमेडी का तड़का।

Updated On 2025-11-26 15:49:00 IST

'किस किस को प्यार करूं 2' का ट्रेलर रिलीज़

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा की मच अवेटेड फिल्म 'किस किस को प्यार करूं 2' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज़ कर दिया गया है। “ट्रिपल द रोमांस, ट्रिपल द कन्फ्यूज़न और अनलिमिटेड फन” टैगलाइन के साथ पेश किए गए इस सीक्वल में दर्शकों को पहले से भी ज़्यादा हंगामा, कॉमेडी और रोमांटिक गड़बड़झाला देखने को मिलने वाला है।

ट्रेलर में क्या दिखा?

ट्रेलर में एक से बढ़कर एक गलतफहमियां, अटपटे लव ट्रायएंगल, तेज़-तर्रार कॉमिक सिचुएशन्स और ढेरों हंगामेदार सीन्स दिखाए गए हैं, जो यह संकेत देते हैं कि यह सीक्वल पहले भाग से ज़्यादा धमाकेदार होने वाला है।

Full View

कपिल शर्मा अपने कॉमिक अंदाज़ में लीड रोल में वापसी कर रहे हैं। फिल्म की कास्ट में मंजोत सिंह, हीरा वरीना, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी और आयशा खान जैसी नई पीढ़ी की कलाकाराएँ नजर आएंगी। वहीं अनुभवी कलाकार असरानी, अखिलेंद्र मिश्रा, विपिन शर्मा और सुशांत सिंह भी कहानी में अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। इनके अलावा जैमी लीवर, स्मिता जयकर और सुप्रिया शुक्ला भी फिल्म में कॉमिक रंग भरती नज़र आएंगी।

फिल्म अब्बास–मिस्तान फिल्म प्रोडक्शंस के सहयोग से बनी है। 2015 में रिलीज़ हुई पहली फिल्म के मुकाबले दूसरी किस्त को और बड़े पैमाने, अधिक उलझे रिश्तों और ज़्यादा हंसी-मज़ाक से भरपूर बनाने की कोशिश की गई है।

फैमिली एंटरटेनर का वादा करती फिल्म

सीक्वल में मनोरंजन को और बढ़ाने के लिए रंगीन गानों, भव्य सेट्स और अब्बास–मिस्तान की सिग्नेचर स्टाइल वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स को शामिल किया गया है। कपिल शर्मा के किरदार को और भी विचित्र परिस्थितियों में फंसते हुए दिखाया गया है, जो दर्शकों के लिए एक हाई-एनर्जी फैमिली एंटरटेनर का वादा करता है।

रिलीज डेट: फिल्म का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी ने किया है। 'किस किस को प्यार करूं 2' 12 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Tags:    

Similar News