'किस किसको प्यार करूं 2' की रिलीज डेट का ऐलान: कपिल शर्मा की दुल्हन बनेंगी ये 4 हिरोइन; जानिए पूरी स्टार कास्ट
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ की रिलीज डेट और स्टार कास्ट का खुलासा हो गया है।
‘किस किसको प्यार करूं 2’ की रिलीज डेट का ऐलान
Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा एक बार फिर बड़े पर्दे पर हंसी का तूफान लेकर लौट रहे हैं। उनकी सुपरहिट फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ का सीक्वल ‘किस किसको प्यार करूं 2’ जल्द रिलीज होने वाली है। मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट और स्टार कास्ट का खुलासा कर दिया है।
ये फिल्म सिनेमाघरों में 12 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी। इस बार कहानी में दोगुनी मस्ती, दोगुना कन्फ्यूजन और चार-चार दुल्हनों के साथ कपिल शर्मा का डबल धमाल देखने को मिलेगा।
कपिल शर्मा की फिल्म में नजर आएंगी 4 एक्ट्रेस
मेकर्स ने फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया है। पोस्टर में कपिल शर्मा का किरदार चार दुल्हनों की डोली पर सवार होकर एंट्री करता दिख रहा है। इन चार दुल्हनों का किरदार निभा रही हैं- हीरा वारिना, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी और आयशा खान। वहीं, मंजोत सिंह का किरदार कपिल की इस अतरंगी एंट्री को देखकर हैरान रह जाता है।
‘शादी-कोमेडी’ के तर्ज पर होगी कहानी
निर्देशक अनुकल्प गोस्वामी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास–मस्तान ने मिलकर किया है। ‘किस किसको प्यार करूं 2’ को एक 'शादी-कोमेडी' बताया जा रहा है। फिल्म की कहानी कपिल के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो शादी के झमेलों, सांस्कृतिक टकराव और गलतफहमियों में उलझ जाता है जिसमें कॉमेडी का अंबार देखने को मिलेगा।
बताते चलें, किस किस को प्यार करूं साल 2015 में रिलीज हुई थी। इस कॉमेडी फिल्म कपिल शर्मा के साथ वरुण शर्मा, मंजरी फडनीस, सिमरन कौर मुंडी, साई लोकुर और एली अवराम भी थे। वहीं अब इस फिल्म के सीक्वल में भी 4 एक्ट्रेसेज़ नजर आएंगी। कपिल इसमें लीड रोल में होंगे।
फिल्म का प्रोडक्शन अब्बास-मस्तान ने किया है। इसका डायरेक्शन अनुकल्प गोस्वामी ने किया है और कहानी भी उन्होंने ने ही लिखी है।