KING Teaser: किंग का फर्स्ट लुक आउट, 60 की उम्र में राउडी अवतार में दिखें शाहरुख खान, बोले- डर नहीं दहशत हूं
शाहरुख खान की मचअवेटेड फिल्म King का टीजर आउट हो गया है। इस टीजर में SRK के लुक की झलक दिखाई दे रही है, जिसमें वह बोल रहे हैं- "100 देशों में बदनाम, दुनिया ने फिर भी दिया सिर्फ एक ही नाम-किंग।"
KING Teaser Out: सुपर स्टार शाहरुख खान की मच-अवेटेड मूवी किंग का पहला लुक टीजर रिलीज हो चुका है। शाहरुख ने अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया हैं, जिसे देखकर उन्हें फैंस झूम उठे है। 3 साल बाद एक्टर बड़े पर्दे पर एंट्री धमाकेदार करने जा रहे हैं।
टीजर वीडियो की शुरुआत में शाहरुख खान का वॉइस ओवर सुनाई देता है, जिसमें वह अपने किरदार के बारें में बात कर रहे हैं। जिसमें वह कहते हैं कि 'मैं कितने खून कर चुका है, याद नहीं। खून करते समय, कभी किसी से नहीं पूछा कि वो अच्छे लोग थे या बुरे. बस एहसास हुआ कि ये उनकी आखिरी सांस है। वो कई सारे जुर्म कर चुके हैं और लगभग 100 देशों में बदनाम हैं. इसलिए सभी उन्हें किंग बुलाते हैं'
1 मिनट 11 सेकंड के इस टीजर वीडियो में सिर्फ शाहरुख खान नजर आ रहे हैं, जिसकी हर फ्रेम में भर-भरकर एक्शन दिखाया गया है। इसमें एक्टर को भी फुल एक्शन मोड में देखा जा सकता है। सफेद बाल, कान में बाली, आंखों में चश्मा लगाए बादशाह किसी माफिया से कम नहीं लग रहे हैं। 60 की उम्र में उनका यह राउडी अवतार देखकर शाहरुख के फैंस काफी सरप्राइज और एक्साइटेड भी है। लेकिन फैंस को इस फिल्म के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। शाहरुख की फिल्म 'किंग' अगले साल यानी 2026 में रिलीज होगी, जिसे सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है।
'किंग' की कास्ट में कौन-कौन है शामिल?
शाहरुख की मच अवेटेज फिल्म 'किंग' का उनके फैंस को बेसव्री से इंतजार है। जब से फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है, तब से ही लोगों के बीच बज बढ़ने लगा है। अपकमिंग फिल्म किंग में शाहरुख खान के साथ कई दिग्गज सितारें एक्शन का तड़का लगाते नजर आएंगे। इनमें अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, जयदीप अहलावत, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला जैसी बड़ी हस्तियां शामिल है। इसके अलावा, शाहरुख खन के सामने दीपिका पादुकोण और रानी मुखर्जी भी अहम भूमिकाओं में दिखाईं देंगी। साथ ही कई नए स्टार्स जैस अभय वर्मा, राघव जुयाल और शाहरुख की बेटी सुहाना खान भी फिल्म का हिस्सा होंगी।