Karisma Kapoor: एक्ट्रेस करिश्मा कपूर का सिल्क साड़ी लुक, देखिए फोटोज

Karisma Kapoor: चमकती सिल्क साड़ी और गहनों में एक्ट्रेस करिश्मा कपूर का खूबसूरत लुक देखने को मिला। सर्दियों की शादी के लिए ये स्टाइल परफेक्ट है।

Updated On 2025-11-28 16:47:00 IST

एक्ट्रेस करिश्मा कपूर का साड़ी लुक (Image: therealkarismakapoor)

Karisma Kapoor: धीमी रोशनी में चमकती सिल्क साड़ी, गहनों की चमक और चेहरे पर स्वाभाविक निखार एक्ट्रेस करिश्मा कपूर में नजर आ रहा है। मुम्बई में हुए विश्व शांति सम्मान के अवसर पर वह जिस तरह नजर आईं, उसने हर किसी का दिल जीत लिया। क्योंकि यह न केवल एक साड़ी थी, बल्कि सौंदर्य, सादगी और प्रभाव का ऐसा मेल था। जिसने सर्दियों की शादी के लिए परफेक्ट बना दिया।

सिल्क साड़ी में करिश्मा कपूर

इस साड़ी की बनावट ऐसी थी कि, जैसे ही रोशनी उस पर पड़ती, वह हल्की सी झिलमिलाहट बिखेर देती। रेशमी कपड़े की यह प्राकृतिक सजा-धजा रूप को और बढ़ाती दिखी। करिश्मा की यह साड़ी उसी संतुलन का उत्कृष्ट उदाहरण बनी। हल्की, आरामदायक पर देखने में शाही, यह साड़ी सर्दियों की शादी के लिए किसी भी महिला की पहली पसंद बन सकती है।

ब्लाउज ने बढ़ाया सौंदर्य

साड़ी के साथ ब्लाउज काफी खूबसूरत लग रहा था। इसका गला ऊंचा और गोल था, जबकि आस्तीन कोहनी तक आती थीं। आज के दौर में जहां अत्यधिक छोटे ब्लाउज प्रचलन में हैं, वहां करिश्मा का यह लंबा और साधारण ब्लाउज पुराने दौर की याद दिला रहा था।

सोने के गहनों की चमक से सजी करिश्मा

अपने पूरे परिधान को संतुलित रखने के लिए करिश्मा ने भारी गहनों की जगह हल्के सोने के आभूषण चुने। उन्होंने बारीक झुमके, कलाई में सजी कोमल कंगन, उंगलियों में कुछ सुंदर अंगुठियां, ये सभी गहने अम्रपाली जनजाति संग्रह के थे, जो भारतीय कलाकारी को बेहद खूबसूरती से दर्शाते हैं। इन गहनों की धुन, उनकी रेशमी साड़ी के साथ मिलकर हर किसी की नजर को थाम लेती है।

चमकदार बाल और सुंदर श्रृंगार

एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने अपने बालों को हमेशा की तरह सीधा, खुला और चमकदार रखा। यह सरल हेयर शैली उनकी साड़ी और गहनों पर पूरा ध्यान केंद्रित रहने देती है।

  • श्रृंगार में सादगी अपनाई
  • आंखों में काजल खूबसूरत लग रहा था।
  • होंठों पर हल्का गुलाबी रंग लगाया
  • यह पूरा मेकअप प्राकृतिक लग रहा था। मानो चेहरे की चमक अंदर से आ रही हो।

क्यों है यह लुक सर्दियों की शादी के लिए परफेक्ट

सर्दियों की शादी में सबसे बड़ी चुनौती होती है बिना भारी कपड़ों के ठंड से बचना और स्टाइलिश दिखना।

  • रेशम का कपड़ा प्राकृतिक रूप से गरमाहट देता है।
  • गहरा रंग सर्दियों में खूबसूरत लगता है।
  • लंबे आस्तीन वाला ब्लाउज ठंड से बचाता है।

एक्ट्रेस करिश्मा कपूर हमेशा से अपने अंदाज, संयम और खूबसूरती के लिए जानी जाती रही हैं। इस आयोजन में उनका स्वरूप यह याद दिलाता है कि फैशन सिर्फ कपड़ों का नाम नहीं है। यह आत्मविश्वास, सादगी और अपना असली रूप अपनाने का तरीका है।

Tags:    

Similar News