'वो हमारे लिए आयरन मैन हैं': घर में घुसे हमलावर से लड़ते हुए घायल हुए सैफ अली खान पर बोलीं करीना कपूर

करीना कपूर ने पहली बार उस डरावनी रात का ज़िक्र किया जब एक हमलावर उनके घर में घुसा और सैफ अली खान को कई बार चाकू मारा। करीना ने सैफ को 'आयरन मैन' बताते हुए कहा कि यह हादसा उनके बच्चों तैमूर और जेह को अंदर से और भी मज़बूत बना देगा।

Updated On 2025-06-30 18:41:00 IST

करीना कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर लिए हैं।

Kareena Kapoor: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर खान के लिए 16 जनवरी की रात किसी बुरे सपने से कम नहीं थी। मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर में एक अनजान शख्स उनके छोटे बेटे जेह अली खान (4) के कमरे में घुस आया। जब सैफ ने उस चोर को रोकने की कोशिश की, तो हमलावर ने उनकी रीढ़ की हड्डी पर कई बार चाकू से हमला किया।

अब, कई महीनों बाद, करीना कपूर ने पहली बार इस भयावह घटना पर खुलकर बात की है। एक इंटरव्यू में करीना ने बताया कि यह हादसा उनके पूरे परिवार के लिए बेहद तकलीफदेह और भावनात्मक रूप से झकझोर देने वाला था।

“हम अब भी पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं” – करीना
करीना ने कहा, “हम अब भी इस हादसे से पूरी तरह बाहर नहीं निकल पाए हैं। शुरुआत के दो महीने मेरे लिए बहुत ही बेचैनी भरे थे। मुझे हमेशा यह डर सताता था कि कुछ और गलत न हो जाए।” उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की घटनाएं पश्चिमी देशों में आम होती हैं, लेकिन मुंबई जैसे शहर में यह बहुत कम सुनने को मिलता है।

“सैफ हमारे लिए आयरन मैन हैं”
करीना ने सैफ की बहादुरी की तारीफ करते हुए कहा, “मेरे छोटे बेटे जेह को अब भी लगता है कि उसके पापा बैटमैन और आयरन मैन हैं। और सच कहूं तो हमारे लिए भी सैफ अब आयरन मैन ही हैं, क्योंकि उन्होंने उस हमले को झेला और हमें बचाया। मैं बस ऊपरवाले का शुक्रिया अदा करती हूं कि मेरे बच्चे सुरक्षित हैं।”

“तैमूर और जेह अब पहले से अलग सोच के इंसान बनेंगे”
करीना ने यह भी कहा कि यह घटना उनके बच्चों के लिए एक बड़ा सबक बन गई है। “अब तक हमारे बच्चे बहुत सुरक्षित माहौल में पले-बढ़े हैं। लेकिन इस हादसे ने उन्हें दिखाया कि दुनिया में क्या कुछ हो सकता है। मुझे लगता है यह ट्रॉमा उन्हें अलग तरह से मजबूत बनाएगा।”

फिल्मी सफर में 25 साल पूरे
वहीं, करीना कपूर आज (30 जून) अपने फिल्मी करियर के 25 साल भी पूरे कर रही हैं। 'रिफ्यूजी' से शुरुआत करने वाली करीना आज इंडस्ट्री की सबसे सशक्त अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं।

Tags:    

Similar News