Kapil Sharma: मुंबई पुलिस ने कॉमेडियन कपिल शर्मा की सुरक्षा बढ़ाई, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली थी धमकी

मुंबई पुलिस ने कॉमेडियन कपिल शर्मा की की सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी और कनाडा में कप्स कैफे पर हुई दूसरी बार फायरिंग की घटना को देखते हुए की गई है।

Updated On 2025-08-11 19:16:00 IST

kapil sharma (फाइल फोटो)

Kapil Sharma news: मुंबई पुलिस ने मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा की सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस सुत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई कनाडा के सरे (Surrey) में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए खुले कप्स कैफे पर इस महीने दूसरी बार फायरिंग और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी को देखते हुए की गई है। शुक्रवार (8 अगस्त) को कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर फायरिंग हुई थी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया था।

सामने आए गोलीबारी की वीडियो में एक शख्स यह कहते सुना गया कि “टारगेट को कॉल किया था, लेकिन उसने रिंग नहीं सुनी, इसलिए कार्रवाई करनी पड़ी… अगली कार्रवाई मुंबई में होगी।”

लॉरेंस बिश्नोई गैंग और गोल्डी ढिल्लों ने ली हमले की जिम्मेदारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। इससे पहले 10 जुलाई को भी कैफ़े पर गोलियां चली थी, जिसमें खिड़की पर कम से कम 10 बुलेट होल मिले थे। हालांकि इस हमले में कोई भी घायल नहीं हुआ।

सलमान खान के साथ काम न करने की हिदायत

8 अगस्त के हमले के अगले दिन बिश्नोई गैंग के सदस्य हैरी बॉक्सर ने एक ऑडियो संदेश में चेतावनी दी कि जो भी अभिनेता, निर्देशक या निर्माता सलमान खान के साथ काम करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

1998 में फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग के दौरान सलमान खान पर काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था। इसे लेकर ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान को धमकी देता रहा है। पिछले साल अप्रैल में सलमान के मुंबई स्थित घर के बाहर फायरिंग भी हुई थी, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली थी।

Tags:    

Similar News