Kannappa Box Office Collection: विष्णु मांचू की फिल्म ने पहले वीकेंड में शानदार कमाई की, लेकिन 'हनुमान' से पीछे

विष्णु मांचू की पौराणिक फिल्म 'कन्नप्पा' ने पहले वीकेंड पर शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन फिल्म 'हनुमान' के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन को पछाड़ नहीं सकी।

Updated On 2025-06-30 11:31:00 IST

Kannappa Box Office Collection: विष्णु मांचू की पौराणिक पृष्ठभूमि पर बनी 'कन्नप्पा' 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। पहले वीकेंड में फिल्म का शानदार प्रदर्शन रहा, लेकिन 'हनुमान' का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई। आइए जानते हैं फिल्म के ओपनिंग वीकेंड की कमाई। 

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने रविवार को 7.25 करोड़ की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 23.75 करोड़ पहुंच गया। बता दें कि फिल्म ने शुक्रवार को शानदार शुरुआत करते हुए 9.35 करोड़ की कमाई की थी। लेकिन शनिवार को फिल्म की कमाई में 23.5% की गिरावट दर्ज की गई।

'कन्नप्पा' के तीन दिनों का कलेक्शन- 

शुक्रवार - 9.35 करोड़  

शनिवार - 7.15 करोड़  

रविवार - 7.25 करोड़  

कुल - 23.75 करोड़  

यह फिल्म न सिर्फ़ तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज़ हुई, बल्कि हिंदी में भी उपलब्ध है। सबसे अच्छा रिस्पॉन्स तेलुगु वर्जन को मिला है, जहां रविवार को 39.93% ऑक्यूपेंसी देखी गई, जबकि तमिल वर्जन की ऑक्यूपेंसी 24.1% रही।

'हनुमान' से पीछे है 'कन्नप्पा'  

तेजा सज्जा की फिल्म ‘हनुमान’ ने इस साल की शुरुआत में ₹40.65 करोड़ का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन करके सभी को चौंका दिया था। उसके मुकाबले 'कन्नप्पा' पिछड़ गई, लेकिन विष्णु मांचू के लिए यह वीकेंड उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग साबित हुआ।

स्टारकास्ट और कहानी  

बता दें कि यह फिल्म मुकेश कुमार सिंह के निर्देशन में बनी है और इसमें भगवान शिव के एक भक्त की कहानी को महाकाव्य रूप में प्रस्तुत किया गया है। फिल्म में विष्णु मांचू के साथ-साथ प्रभास, मोहनलाल, अक्षय कुमार, काजल अग्रवाल, मोहन बाबू जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।

फिल्म की कहानी एक अटूट आस्था और बलिदान पर आधारित है, जो भगवान शिव के एक अनन्य भक्त की प्रेरणादायक जीवन यात्रा को दर्शाती है। इस फिल्म के भव्य VFX, पौराणिक सेट्स और दमदार डायलॉग्स ने दर्शकों को थिएटर तक खींचा।



काजल सोम 

Similar News