Jolly LLB 3 OTT Release: अक्षय-अरशद की जुगलबंदी अब OTT पर मचाएगी धमाल, इस दिन होगी ऑनलाइन स्ट्रीम

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की Jolly LLB 3 अब जल्द OTT पर रिलीज़ होगी। जानें यह हिट कोर्टरूम कॉमेडी कौन से प्लेटफॉर्म पर और किस दिन स्ट्रीम होने वाली है।

Updated On 2025-11-09 15:16:00 IST

Jolly LLB 3 OTT Release

Jolly LLB 3 OTT Release: बॉलिवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और अरशद वारसी की दमदार केमिस्ट्री से सजी कोर्टरूम कॉमेडी Jolly LLB 3 अब थिएटर के बाद ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने के बाद दर्शकों के बीच इस फ़िल्म के डिजिटल प्रीमियर का बेसब्री से इंतजार हो रहा था। अब मेकर्स ने संकेत दे दिए हैं कि यह फ़िल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाली है, जिससे वे दर्शक भी इसे घर बैठे देखने का मज़ा ले सकेंगे जिन्होंने थिएटर में मिस कर दिया था। आइए जानें यह फिल्म कब और कहां रिलीज होगी।

यादगार कोर्टरूम ड्रामा

सुबाष कपूर के निर्देशन में बनी Jolly LLB 3 इस हिट लीगल कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी का तीसरा हिस्सा है। पहली बार दोनों “जॉली” वकील - अक्षय कुमार का जगदीश्वर मिश्रा (जॉली मिश्रा) और अरशद वारसी का जगदीश त्यागी (जॉली त्यागी) एक साथ नज़र आए हैं, जो कोर्टरूम में दर्शकों को हाई-स्टेक मुकाबला, ह्यूमर, चतुराई और नैतिक दुविधाओं से भरपूर अनुभव देते हैं।

फ़िल्म में सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अमृता राव और गजराज राव भी अहम भूमिकाओं में हैं। सौरभ शुक्ला एक बार फिर जज त्रिपाठी के किरदार में नज़र आए और अपनी शानदार टाइमिंग और मज़ेदार अभिनय के लिए खूब सराहे गए।

दर्शकों ने खूब दिया प्यार

Jolly LLB 3 को दर्शकों और क्रिटिक्स ने खूब पसंद किया। फ़िल्म की स्मार्ट राइटिंग, शानदार एक्टिंग और भारतीय न्याय प्रणाली पर मज़ेदार व सार्थक टिप्पणी को विशेष रूप से सराहा गया।

अरशद वारसी के साथ फिर से काम करने पर अक्षय कुमार ने कहा था, “मैं और अरशद वारसी साथ आ रहे हैं। यानी जॉली 1 और जॉली 2 एक हो रहे हैं। उनके साथ काम कर के बहुत मज़ा आया, वो बहुत अच्छे इंसान हैं और उनका ह्यूमर व टाइमिंग कमाल की है।”

Jolly LLB 3 OTT रिलीज डेट

जो दर्शक फ़िल्म थिएटर में नहीं देख पाए, उनके लिए Jolly LLB 3 जल्द ही Netflix और Jio Hotstar पर स्ट्रीम होने की उम्मीद है। OTTplay की रिपोर्ट के अनुसार, इसका डिजिटल प्रीमियर 14 नवंबर 2025 के आसपास हो सकता है, हालांकि मेकर्स की ओर से आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है।

थियेटर और डिजिटल रिलीज़ के बीच 6–8 हफ्तों का गैप अब बड़े बजट की फ़िल्मों के लिए आम हो चुका है, और Jolly LLB 3 भी इसी पैटर्न का पालन करती दिख रही है।

Tags:    

Similar News