OTT release: ओटीटी पर आ गई Jolly LLB 3, यहां देखें अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कोर्टरूम कॉमेडी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ अब ओटीटी पर रिलीज़ होने जा रही है। जानिए आप इस फिल्म को कब और कहां देख सकेंगे।

Updated On 2025-11-11 18:00:00 IST

‘जॉली एलएलबी 3’ ओटीटी पर रिलीज़ के लिए तैयार है। जानिए डीटेल्स

jolly llb 3 ott release: अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर ‘जॉली एलएलबी 3’ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। फिल्म को  दर्शकों और क्रिटिक्स से इसे शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। अब फिल्म अपने डिजिटल प्रीमियर के लिए तैयार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कोर्टरूम कॉमेडी ड्रामा फिल्म जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने जा रही है। यहां जानिए ये फिल्म किस ओटीटी पर आएगी।

दो OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ होगी फिल्म

इस बार दर्शकों को डबल एंटरटेनमेंट मिलने वाला है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के मेकर्स दो अलग-अलग स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर फिल्म जॉली एलएलबी 3रिलीज करने की तैयारी में हैं। खबर है कि ये फिल्म नेटफ्लिक्स और जियोहॉटस्टार पर एक साथ रिलीज़ की जा सकती है।

एक सूत्र ने कहा- “अक्सर मेकर्स किसी एक ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ एक्सक्लूसिव डील करते हैं, लेकिन ‘जॉली एलएलबी 3’ के मामले में फिल्म दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होने की उम्मीद है। इसी वजह से फिल्म के शुरुआती स्लेट में दोनों प्लेटफॉर्म्स का नाम दिखाया गया था।”

कब और कहां देख सकते हैं फिल्म

खबरों के अनुसार, फिल्म 14 नवंबर को नेटफ्लिक्स और जियोहॉटस्टार पर रिलीज हो सकती है। फिल्म मेकर्स की ओर से इसपर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।  

Full View

फिल्म की स्टार कास्ट और कहानी

‘जॉली एलएलबी 3’ में पहली दो फिल्मों के मुख्य कलाकारों की वापसी हुई है- अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, अमृता राव और हुमा कुरैशी। फिल्म का निर्देशन किया है सुभाष कपूर ने, जिन्होंने इस फ्रैंचाइज़ी की पिछली दोनों फिल्मों को भी निर्देशित किया था।

2013 की पहली फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ में अरशद वारसी लीड रोल में थे, जबकि 2017 में आई ‘जॉली एलएलबी 2’ में अक्षय कुमार ने उस भूमिका को आगे बढ़ाया। अब तीसरे भाग में दोनों जॉलीज़ आमने-सामने नजर आए हैं।

Tags:    

Similar News