Peddi Movie: राम चरण की 'पेड्डी' से जान्हवी कपूर का देसी लुक वायरल, 'अचिय्यम्मा' बनकर लूटेंगी महफिल

राम चरण की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पेड्डी’ से जान्हवी कपूर का पहला लुक सामने आया है। फिल्म में जान्हवी ‘अचिय्यम्मा’ नाम की एक जोशिली और देसी किरदार निभा रही हैं। देखिए उनका पहला लुक।

Updated On 2025-11-01 17:47:00 IST

फिल्म 'पेड्डी' से जान्हवी कपूर का पहला लुक जारी

Janhvi Kapoor First Look in Peddi: साउथ सुपरस्टार राम चरण की अपकमिंग फिल्म ‘पेड्डी’ को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट हैं। फिल्म के अनाउंसमेंट के बाद से ही लोग इसकी रिलीज के इंतजार में हैं। इसी बीच पेड्डी से जान्हवी कपूर का पहला लुक सामने आ गया है जिसमें वह बिल्कुल देसी लड़की की भूमिका में नजर आ रही हैं। जान्हवी का किरदार फिल्म में ‘अचिय्यम्मा’ नाम से पेश किया गया है, जिसे देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि वह एक गायिका की भूमिका निभा रही हैं।

दो पोस्टरों में दिखा जान्हवी का देसी अंदाज़

मेकर्स ने सोशल मीडिया पर ‘पेड्डी’ से जान्हवी के दो लुक शेयर किए हैं। पहले पोस्टर में वह एक जीप पर खड़ी दिखाई दे रही हैं, जिसमें स्पीकर लगे हैं और पीछे मेले जैसा माहौल नजर आ रहा है। वह मुस्कुराते हुए लोगों का अभिवादन करती दिखती हैं। दूसरे पोस्टर में जान्हवी को माइक के सामने परफॉर्म करते हुए दिखाया गया है।

जान्हवी के देसी लुक देखकर फैंस सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ कर रहे हैं। कई यूज़र्स ने लिखा कि यह अब तक का उनका सबसे अलग अवतार है, जबकि कुछ ने कहा कि जान्हवी का यह रोल साउथ सिनेमा में उनके करियर को नई दिशा देगा।

फिल्म की टीम और रिलीज़ डेट

‘पेड्डी’ का निर्देशन बुच्ची बाबू सना ने किया है, जो इससे पहले ‘उप्पेना’ जैसी हिट फिल्म बना चुके हैं। फिल्म को मिथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स प्रेज़ेंट कर रहे हैं, जो 'पुष्पा' सीरीज के लिए जाने जाते हैं।

इस फिल्म में राम चरण मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जबकि शिवा राजकुमार, जगपति बाबू, दिव्येंदु शर्मा और बोमन ईरानी जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम किरदारों में होंगे। फिल्म का संगीत ए.आर. रहमान ने तैयार किया है। ‘पेड्डी’ 27 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Tags:    

Similar News