इशिता दत्ता बेटे के साथ अस्पताल में भर्ती: दूसरे बच्चे के जन्म के बाद से झेल रहीं ये बीमारी
दूसरी बेटी के जन्म के महज दो महीने बाद अभिनेत्री इशिता दत्ता अपने दो साल के बेटे वायु के साथ अस्पताल में भर्ती हुई हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने इस कठिन समय के बारे में जानकारी दी।
इशिता दत्ता ने अस्पताल से अपनी तस्वीर शेयर
Ishita Dutta hospitalised: अजय देवगन स्टारर फिल्म 'दृश्यम' में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस इशिता दत्ता इन दिनों एक कठिन दौर से गुजर रही हैं। हाल ही में दूसरी बार मां बनने के महज़ दो महीने बाद इशिता को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। उनके साथ उनका दो साल का बेटा वायु भी अस्पताल में भर्ती है।
अभिनेत्री ने बुधवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी हेल्थ अपडेट देते हुए अस्पताल से एक तस्वीर पोस्ट की। जानिए क्या हुआ एक्ट्रेस को।
इशिता ने दी हेल्थ अपडेट
इशिता ने एक तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट की जिसमें उनके और उनके बेटे के हाथ पर IV ड्रिप लगी हुई है। उन्होंने दोनों के चेहरे को छिपा रखा है। उन्होंने यह नहीं बताया कि उन्हें और उनके बेटे को अस्पताल में क्यों भर्ती किया गया, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि बीमार रहने के कारण उनका वजन काफी कम हो गया है।
ये भी पढ़ें- Urvashi Rautela: लंदन में उर्वशी रौतेला का लग्जरी बैग हुआ चोरी, सोशल मीडिया पर मांगी मदद
इशिता ने पोस्ट में लिखा, "ये महीना बेहद कठिन रहा... जब मुझे अपनी नवजात बेटी के साथ होना चाहिए था, तब मैं अस्पतालों के चक्कर काट रही थी। शुक्र है कि अब वायु और मैं दोनों बेहतर महसूस कर रहे हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "बहुत से लोग मुझसे मेरे वजन घटने के बारे में पूछ रहे हैं, लेकिन यह जानबूझकर नहीं हुआ, बल्कि बीमारियों की वजह से हुआ है।"
ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र संग किसिंग सीन पर शबाना आजमी का जवाब हुआ वायरल, जानें क्या कहा
इशिता ने बेटी को दिया जन्म
इस साल जून में इशिता और वत्सल सेठ ने अपनी दूसरी संतान- एक बेटी का स्वागत किया था। इस खुशखबरी को दोनों ने सोशल मीडिया पर शेयिर किया था। उन्होंने अपनी बेटी का नाम वेदा रखा है।
इशिता और वत्सल की शादी
इशिता और वत्सल की मुलाकात टीवी शो 'रिश्तों का सौदागर- बाज़ीगर' के सेट पर हुई थी। यहीं से उनकी लव स्टोरी शुरू हुई। वत्सल सेठ फिल्म 'टार्जन द वंडर कार' के लिए जाने जाते हैं, वहीं इशिता सेठ फिल्म 'दृश्यम' में नजर आ चुकी हैं, और वह मशहूर अभिनेत्री तनुश्री दत्ता की बहन हैं। इशिता और वत्सल ने 28 नवंबर 2017 को मुंबई में शादी की थी। अब उनके दो बच्चे हैं – बेटा वायु और बेटी वेदा।