Kriti Sanon: एक्ट्रेस कृति सेनन का लैवेंडर गाउन लुक, देखिए खूबसूरत फोटोज

Kriti Sanon: एक्ट्रेस कृति सेनन का लैवेंडर गाउन लुक काफी खूबसूरत लग रहा है। ये सॉफ्ट रंग और सिंपल मेकअप स्टाइल को खास बना रहा है।

Updated On 2025-12-20 13:06:00 IST

एक्ट्रेस कृति सेनन (Image: kritisanon)

Kriti Sanon: फैशन की दुनिया में कई बार कुछ स्टाइल ऐसे होते हैं, जो बिना शोर किए अपनी अलग पहचान बना लेते हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन का लैवेंडर गाउन लुक भी कुछ ऐसा ही है। न ज़्यादा चमक, न भारी एक्सेसरीज, बस सिंपल और खूबसूरत लग रहा है। यह लुक दिखाता है कि, सही रंग, सही फिट कितना सुंदर लगता है।

बता दें, कृति सेनन के गाउन का लैवेंडर रंग बेहद सॉफ्ट और सुकून देने वाला है। यह शेड न तो बहुत हल्का लगता है और न ही चटक लग रहा है। इस रंग में शांति झलकती है, जो पूरे लुक को रोमांटिक बना रही है।

क्लीन ड्रेपिंग और शानदार डिजाइन

इस गाउन की सबसे बड़ी खासियत है इसकी क्लीन ड्रेपिंगर। कपड़े का डिजाइन बेहद सलीके से की गई है, जिससे लुक न तो बिखरा हुआ लगता है और न ही भारी। गाउन में मौजूद डिटेलिंग तभी इतनी प्रभावशाली दिखती है, जब उसे हर तरह से सुंदर बना दिया जाए। गाउन का स्ट्रैपलेस होना भी इसे खास बना रहा है ।

कृति का मेकअप कैसा था

कृति का ऐसा मेकअप है जो पहली नजर में बहुत सादा लगता है, लेकिन गौर से देखने पर इसकी परफेक्शन समझ आती है। स्किन फ्रेश दिखाई देती है, जिसमें हल्की ग्लो है। यह ग्लो नैचुरल लग रहा है, जैसे की चमकता चेहरा। मेकअप में आंखों को कुछ अलग हटकर दिखाया गया है। इसे ड्रेस के रंग से मैच किया गया है।


कृति के खूबसूरत इयररिंग

कृति ने जो इयररिंग पहने थे, वो भी ड्रेस के रंग से मैच कर रहे थे। इसके अलावा कुछ रिंग्स पहनी हैं। ये छोटी-छोटी डिटेल्स लुक को और भी सुंदर बना रहे हैं।

एक्ट्रेस कृति सेनन का यह लैवेंडर गाउन लुक एक बेहतरीन उदाहरण है कि फैशन में संतुलन कितना जरूरी है। सही रंग, सही फिट, सॉफ्ट मेकअप और कम एक्सेसरीज़, इन सबका मेल इस लुक को अलग बनाता है। यह आउटफिट उन महिलाओं के लिए इंस्पिरेशन है, जो सिंपल में भी खूबसूरत दिखना चाहती हैं।

Tags:    

Similar News