ऋतिक रोशन ने खुद की फिल्म का उड़ाया मजाक: 'वॉर 2' फ्लॉप होने पर दिया मजेदार रिएक्शन; Video Viral
ऋतिक रोशन ने ‘वॉर 2’ की नाकामी पर पहली बार रिएक्शन दिया है। उन्होंने खुद की ही फिल्म का मजाक बनाते हुए तंज कसा। फिल्म को कमजोर रिस्पॉन्स और खराब कलेक्शन के कारण इसे यशराज स्पाई यूनिवर्स की सबसे निराशाजनक फिल्मों में माना जा रहा है।
ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर 2' बॉक्स ऑफिस पर असफल हुई थी।
Hrithik Roshan movie: सुपरस्टार ऋतिक रोशन इस साल बिग बजट फिल्म 'वॉर 2' में नजर आए थे। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक खरी नहीं उतरी। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, जिससे इसके कलेक्शन पर भारी असर देखने को मिला और फिल्म असफल साबित हुई। अब रिलीज़ के दो महीने बाद ऋतिक रोशन ने खुद पहली बार अपनी इस फिल्म की नाकामी पर रिएक्शन देते हुए इसे फ्लॉप बताया है।
ऋतिक ने मज़ाक में कहा- 'मेरी फिल्म बॉम्ब हो गई'
ऋतिक हाल ही में दुबई के एक इवेंट में पहुंचे। स्टेज पर उनका स्वागत करते हुए होस्ट ने उन्हें “ग्लोबल आइकन” बताया और दर्शकों से तालियों की अपील की। दर्शकों की ज़ोरदार तालियों के बीच ऋतिक ने मुस्कुराते हुए कहा- “ये आपकी बहुत मेहरबानी है… आप जानते हैं, मेरी फिल्म तो अभी-अभी बॉक्स ऑफिस पर बम हो गई है, तो इतना प्यार मिलना बहुत अच्छा लग रहा है। थैंक यू।”
उनका यह मज़ाकिया जवाब सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया। वीडियो इंटरनेट पर वायरल है और लोग उनकी हाजिर जवाबी और सेंस ऑफ ह्यूमर को पसंद कर रहे हैं।
बॉक्स ऑफिस पर फेल हुई वॉर 2
इस साल स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर रिलीज़ हुई वॉर 2 (14 अगस्त को रिलीज) से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं। ऋतिक रोशन के साथ साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की जोड़ी को लेकर भी जबरदस्त चर्चा थी। लेकिन रिलीज़ के बाद फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला। कई दर्शकों ने फिल्म की कमजोर स्क्रिप्ट, फीके इमोशंस, और औसत VFX की आलोचना की।
फिल्म का सामना रजनीकांत की 'कुली' से हुआ, और यह कड़ी टक्कर वॉर 2 के कलेक्शन पर भारी पड़ी।
भारत में नेट कलेक्शन: ₹236.55 करोड़
वर्ल्डवाइड कलेक्शन: ₹364.35 करोड़
टोटल बजट: ₹400 करोड़