'धरम जी मेरे लिए सब कुछ थे': पति धर्मेंद्र के निधन से टूटीं हेमा मालिनी, अनदेखी तस्वीरें शेयर कर कही दिल की बात
बॉलीवुड के महान अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद, उनकी पत्नी हेमा मालिनी ने पहली बार एक भावुक संदेश साझा किया है। पोस्ट में उन्होंने अपने पति को याद करते हुए दिल छू लेने वाली बातें लिखी हैं।
हेमा मालिनी ने पति धर्मेंद्र के निधन पर लिखा भावुक पोस्ट
Hema Malini on husband Dharmendra Death: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 की उम्र में निधन हो गया। लिजेंड्री एक्टर के निधन से पूरा फिल्म जगत शोक में डूबा हुआ है। अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपने पति धर्मेंद्र के निधन के बाद भावुक होकर कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं और इसी के साथ उन्होंने दिल छू लेने वाला बात भी कही।
पति धर्मेंद्र के निधन पर हेमा मालिनी का भावुक पोस्ट
हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र को याद करते हुए लिखा कि वे सिर्फ उनके पति ही नहीं थे, बल्कि दोस्त, मार्गदर्शक, कवि और जीवन के हर मुश्किल पल में सहारा देने वाले व्यक्ति थे।
हेमा ने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा,
“धरम जी… वो मेरे लिए बहुत कुछ थे- एक प्रेमी पति, हमारी बेटियों ईशा और अहाना के स्नेही पिता, दोस्त, दार्शनिक, मार्गदर्शक… सच कहूं तो वो मेरी पूरी दुनिया थे। अच्छे-बुरे हर समय में उन्होंने मेरा साथ दिया। मेरी निजी क्षति शब्दों में बयान नहीं की जा सकती।एक सार्वजनिक हस्ती के रूप में धर्मेंद्र की प्रतिभा और उनका बड़प्पन उन्हें दूसरों से अलग करता है। उनके काम और उनकी विरासत को सिनेमा जगत हमेशा याद रखेगा। मेरे जीवन में जो खालीपन बन गया है, वह कभी नहीं भर पाएगा।”
अभिनेत्री ने धर्मेंद्र के साथ बिताए कई खास पलों की तस्वीरें भी साझा कीं और लिखा कि ये यादें हमेशा उनके दिल के बेहद करीब रहेंगी।