19 की उम्र में पहली शादी: स्टारडम छाते ही धर्मेंद ने रचाया दूसरा ब्याह; ऐसे शुरू हुई 13 साल छोटी हेमा मालिनी संग लव स्टोरी
Dharmendra-Hema Malini Love Story: जानें बॉलीवुड के आइकॉनिक कपल धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की रोमांटिक लव स्टोरी, कैसे पहली शादी तोडे़ बगैर ही-मैन ने रचाया दूसरा ब्याह?
Dharmendra-Hema Malini Love Story:
Dharmendra-Hema Malini Love Story: बॉलीवुड के “ही-मैन” धर्मेंद्र और उनकी ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी की प्रेम कहानी किसी से छुपी नहीं है। बॉलीवुड के सबसे चर्चित और आइकॉनिक कपलों में गिने जाने वाले ये दोनों, अपनी खूबसूरती, ग्लैमर और गहरी बॉन्डिंग के लिए फैंस के दिलों में हमेशा खास जगह रखते हैं।
धर्मेंद्र की पहली शादी 19 साल की उम्र में हुई थी, लेकिन दो दशक बाद उनके रास्ते हेमा मालिनी से टकराए। उस समय धर्मेंद्र की उम्र करीब 35 साल थी, जबकि हेमा मालिनी केवल 22 साल की थीं। दोनों अलग-अलग सांस्कृतिक पृष्ठभूमि, भाषाओं और परिवेश से ताल्लुक रखते थे, फिर भी विपरीत परिस्थितियों और परिवार के विरोध के बावजूद उनका रिश्ता गहराता गया। समय का कोई तूफान भी उनके प्यार को कमजोर नहीं कर सका, और धीरे-धीरे दोस्ती ने मजबूत प्यार का रूप ले लिया।
तमिलनाडु के एक ब्राह्मण आयंगर परिवार में जन्मी हेमा मालिनी ने 1963 में अपनी पहली फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। 1970 में उन्होंने धर्मेंद्र के साथ पहली फिल्म “तू हसीन मैं जवां” की। उस समय हेमा मालिनी 22 साल की थीं और धर्मेंद्र 35 साल के। हेमा अपनी करियर की शुरुआत कर रही थीं, वहीं धर्मेंद्र पहले से ही बॉलीवुड के शिखर पर विराजमान थे। 22 साल की हेमा धर्मेंद्र के अद्भुत आकर्षण का मोह संभाल नहीं पाईं और उनके प्यार में पड़ गईं। लेकिन दोनों जानते थे कि उनके रिश्ते का कोई आसान भविष्य नहीं है। धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर से पंजाब में हुई थी, जिनसे उनके चार बच्चे- दो लड़के सनी और बॉबी, और दो लड़कियां थी।
फिल्म के सेट पर हुई मोहब्बत
धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे, और हेमा का उनसे प्यार उनके परिवार को मंजूर नहीं था। दोनों के बीच प्यार की शुरुआत 1970 में आई फिल्म “तू हसीन मैं जवां” की शूटिंग के दौरान हुई। शूटिंग खत्म होने तक उनका प्यार परवान चढ़ चुका था। उसी समय धर्मेंद्र ने तय कर लिया कि हेमा ही उनकी लाइफ पार्टनर होंगी। लेकिन परिवारवाले उनके रिश्ते के खिलाफ थे। जिसके चलते उन्होंने हेमा की शादी जतेंद्र के साथ तय कर दी थी।
कैसे तोड़ी गई शादी
जितेंद्र और हेमा की शादी के लिए परिवार चेन्नई रवाना हो गया, लेकिन धर्मेंद्र ने यह सुना तो तुरंत चेन्नई चले गए। उन्होंने हेमा के परिवार से सीधे बात की और अपना प्यार जताया। धर्मेंद्र के प्यार और समर्पण को देखकर हेमा ने जितेंद्र के साथ तय शादी तोड़ दी और धर्मेंद्र के साथ हो चलीं।
धर्म बदलकर हुई शादी
कुछ ही साल बाद धर्मेंद्र ने हेमा के परिवार को मनाकर उनसे शादी कर ली। साल 1980 में दोनों शादी के बंधन में बंधे। इस शादी ने उस दौर में खूब चर्चा बटोरी थी। बता दें कि धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी और बच्चों को छोड़ने से मना किया, जिसके बाद हेमा और धर्मेंद्र को धर्म बदलकर शादी करनी पड़ी।
धर्मेंद और हेमा मालिनी की दो बेटियां- ईशा देओल (एक अभिनेत्री, जिसका जन्म 1981 में हुआ था) और अहाना देओल (एक सहायक निर्देशक, 1985 में पैदा हुई) है। आज भी धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की लव स्टोरी बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक लव स्टोरी में गिनी जाती है। उनका रिश्ता सिर्फ रोमांस नहीं, बल्कि प्यार, धैर्य और समझदारी की मिसाल है, जो यह दिखाता है कि सच्चा प्यार किसी भी परिस्थिति में जीत सकता है।