OTT Release: घर बैठें देखें पवन कल्याण की 'हरी हरा वीरा मल्लु', क्लाइमैक्स उड़ा देगा होश

पवन कल्याण की मेगा बजट फिल्म ‘हरी हरा वीरा मल्लु’ अब ओटीटी पर आ रही है। फिल्म में बॉबी देओल और निद्धि अग्रवाल जैसे कलाकार हैं। जानिए इसे कब और कहां देख सकेंगे।

Updated On 2025-08-20 15:02:00 IST

'हरी हरा वीरा मल्लु' अब ओटीटी पर रिलीज हो गई है।

Hari Hara Veera Mallu ott release: दर्शकों को ओटीटी पर नई फिल्मों और वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार रहता है। कई लोग फिल्मों को सिनेमाघरों में देखने के बजाए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखना पसंद करते हैं। अगर आप भी नई फिल्मों की ओटीटी रिलीज का इंतजार करते हैं तो आपके लिए इस साल की बिग बजट तेलुगु फिल्म ‘हरी हरा वीरा मल्लु’ ओटीटी पर आ गई है। 

फिल्म का प्रीमियर 20 अगस्त से होगा जिसे आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे। यह जानकारी प्लेटफॉर्म ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए साझा की।

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19 contestants: गौरव खन्ना से लेकर आवेज-नगमा तक, सलमान खान के शो की फाइनल लिस्ट कन्फर्म

बॉक्स ऑफिस पर कैसी रही फिल्म?
निर्देशक कृष और ज्योति कृष्णा के निर्देशन में बनी यह बिग-बजट फिल्म 24 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। हालांकि भारी बजट और लंबे प्रोडक्शन डिले के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी। भारत में फिल्म ने लगभग ₹84.3 करोड़ और वर्ल्डवाइड ₹113.85 करोड़ की कमाई की।

स्टार कास्ट और कहानी
फिल्म में पवन कल्याण मुख्य किरदार वीरा मल्लु की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि बॉबी देओल ने मुगल सम्राट औरंगज़ेब का किरदार निभाया है। निद्धि अग्रवाल भी महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आई हैं।

कहानी मुगल काल की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहाx एक डकैत वीरा मल्लु को औरंगज़ेब के ख़ज़ाने से मशहूर कोहिनूर हीरा निकालने का काम सौंपा जाता है। दो-भागों में बनी इस गाथा में विद्रोह, संघर्ष और औरंगज़ेब के शासनकाल में हिंदुओं पर हुए अत्याचार को दिखाया गया है।

हालांकि सिनेमाघरों में फिल्म का प्रदर्शन एवरेज रहा, लेकिन मेकर्स को अब ओटीटी रिलीज से बेहतरी की उम्मीद है।

Tags:    

Similar News