Bigg Boss 19 contestants: गौरव खन्ना से लेकर आवेज-नगमा तक, सलमान खान के शो की फाइनल लिस्ट कन्फर्म

बिग बॉस 19 के कन्फर्म कंटेस्टेंट्स: गौतम खन्ना से लेकर आशनूर कौर और अवेज़-नगमा तक
X

जानिए 'बिग बॉस 19' की कंटेस्टेंट लिस्ट 

सलमान खान के शो 'बिग बॉस 19' का इंतजार अब खत्म होने वाला है। इस बार घर में 15 सेलिब्रिटीज एंट्री लेने जा रहे हैं। जानिए कौन-से सेलेब इस शो में नजर आएंगे।

Bigg Boss 19 contestants list: सलमान खान का पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' का इंतजार बस खत्म होने वाला है।शो का ग्रैंड प्रीमियर 24 अगस्त को होगा। इस बार शो में कौन कंटेस्टेंट्स के रूप में जुड़ेगा, इसे लेकर दर्शकों के बीच पहले से ही काफी एक्साइटमेंट बनी हुई है। खबरों की मानें तो बिग बॉस 19 के लिए कुछ मशहूर नाम अब कन्फर्म हो चुके हैं। जानिए कौन हैं वो चेहरे...

गौरव खन्ना
सबसे बड़ा नाम है टीवी एक्टर गौरव खन्ना का, जिन्हें इस सीजन का सबसे हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट बताया जा रहा है। ‘अनुपमा’ फेम गौरव, ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया’ जीतने के बाद अब बिग बॉस में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।

अशनूर कौर
वहीं, टीवी की चाइल्ड आर्टिस्ट रह चुकीं आशनूर कौर भी इस शो से अपना रियलिटी डेब्यू करने जा रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके परिवार ने शो मेकर्स से डिमांड रखी है कि उन्हें किसी नेगेटिव शेड में नहीं दिखाया जाएगा।

आवेज दरबार और नगमा मिराजकर

सोशल मीडिया कपल और कंटेंट क्रिएटर्स अवेज़ दरबार और नगमा मिराजकर भी शो में नजर आएंगे। हाल ही में दोनों के अलग होने की खबरें आई थीं, ऐसे में फैन्स के लिए बिग बॉस हाउस में उनकी जर्नी काफी दिलचस्प होगी।

बसीर अली
इन्फ्लूएंसर-मॉडल बसीर अली भी बिग बॉस हाउस में नजर आ सकते हैं। हालांकि उनका नाम अभी कन्फर्म नहीं है।

इनके अलावा अभिनव बजाज, हुनर हाले और शफाक नाज़ भी कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शामिल हैं। वहीं, पायल धरे उर्फ पायल गेमिंग और राइटर-एक्टर ज़ीशान क़ादरी भी शो में दिखाई देंगे। श्रीराम चंद्रा, निधि शाह, अरबाज़ पटेल, कंटेंट क्रिएटर किराक खाला, रैप डुओ सीधे मौत, सोशल एक्टिविस्ट अतुल किशन और एडवोकेट अली काशिफ खान भी शामिल हो सकते हैं।

इन कंटेस्टेंट के लिए वोटिंग शुरू
कहा जा रहा है कि यूट्यूबर मृदुल तिवारी और शहनाज़ गिल के भाई शहबाज़ बदेशा में से कोई एक भी इस सीजन में शामिल होगा। इसके लिए जियोहॉटस्टार पर वोटिंग लाइन खोली गई है।

बिग बॉस 19 शो का प्रसारण पहले जियोहॉटस्टार पर रात 9 बजे और फिर कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story