Guru Randhawa: गुरु रंधावा के गाने Sirra पर विवाद, इस शब्द की वजह से कोर्ट ने भेजा समन
गायक गुरु रंधावा के लेटेस्ट गाने ‘Sirra’ के बोलों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। गाने में इस्तेमाल किए गए एक शब्द पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट ने उन्हें समन भेजा है।
गुरु रंधावा के गाने Sirra पर विवाद, जानिए मामला
Guru Randhawa Song Sirra: मशहूर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उनके हाल ही में रिलीज़ हुआ गाना 'सिरा' के लिरिक्स को लेकर आपत्ति जताई गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आपत्तिजनक शब्द को लेकर लुधियाना की समराला कोर्ट ने गुरु रंधावा को समन जारी करते हुए उन्हें 2 सितंबर को कोर्ट में पेश होने को कहा है।
क्या हैं गाने के विवाद बोल ?
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सिंगर गुरु गंधावा के गाने Sirra में "जम्यां नु गुढ़ती च मलिता अफीम ऐ" लिरिक्स पर आपत्ति उठाई गई है। इस लाइन का हिंदी में अर्थ है- 'नवजात शिशुओं को पालने में अफीम दी जाती है।' इसपर एक याचिकाकर्ता का आरोप है कि गाने में इस्तेमाल किए गए शब्द "गुड़ती" गलत है क्योंकि गुड़ती शब्द का धार्मिक महत्व है, खासकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी में इसका विशेष स्थान है। ऐसे में इसे नशे से जोड़ना बेहद आपत्तिजनक है।
पहले भेजा गया था लीगल नोटिस
खबर के अनुसार, इस मामले में याचिकाकर्ता के वकील ने पहले ही गुरु रंधावा को कानूनी नोटिस भेजा था, जिसमें गाने को हटाने या फिर स्पष्टिकरण देने की मांग की थी। लेकिन जब संगर की ओर से कोई कोई संतोषजनक जवाब नहीं आया जिसके बाद मामला कोर्ट तक पहुंच गया। अब रंधावा को 2 सितंबर को पेश होने का आदेश दिया गया है।
देखिए Sirra song: