एक्टर गुरमीत चौधरी के घर हुई चोरी: नौकर कीमती सामान चुराकर भागा; एक्टर बोले 'शुक्र है, बच्चे सेफ हैं'

टीवी जगत के मशहूर कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी के मुंबई स्थित घर पर चोरी की घटना हुई। एक्टर ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की।

Updated On 2025-06-04 17:18:00 IST

टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी और एक्ट्रेसदेबिना बनर्जी

Gurmeet Choudhary: टीवी अभिनेता गुरमीत चौधरी के मुंबई स्थित घर में हाल ही में चोरी की एक चौंकाने वाली घटना घटी। एक्टर ने मंगलवार रात को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस घटना की जानकारी शेयर की। उन्होंने बताया कि एक नए स्टाफ मेंबर ने उनके घर से सामान चुरा लिया और फरार हो गया।

एक्टर ने दी घटना की जानकारी
गुरमीत ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "आज हमारे घर से एक नए कर्मचारी ने कुछ सामान चुरा लिया और भाग गया। शुक्र है कि हर बार जो भी काम के लिए घर आता है हम उसकी पहले से जांच करते हैं... इस वजह से तुरंत कार्रवाई कर सके। सबसे बड़ी राहत यह रही कि मैं घर पर था और मेरे बच्चे अपने कमरे में सुरक्षित थे।"


उन्होंने आगे लिखा, “कुछ जरूरी कॉल्स और तुरंत कदम उठाने से हमारा ज़्यादातर सामान वापस मिल गया। सबसे अहम बात, हम सब सुरक्षित हैं। यह घटना एक चेतावनी है- सतर्क रहें और अपने घर में आने वाले हर व्यक्ति की पूरी जांच-पड़ताल करें।”

चोरी से कुछ ही समय पहले शेयर की थी फैमिली फोटो
इस घटना से कुछ ही घंटे पहले, गुरमीत और उनकी पत्नी देबिना बनर्जी ने अपनी दोनों बेटियों के साथ इंस्टाग्राम पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा था, “छोटे हाथ, बड़ा दिल और भरपूर जिंदगी।”

टीवी के पॉपुलर कपल हैं गुरमीत-देबिना
गुरमीत और देबिना टीवी इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कपल्स में से हैं। इनकी मुलाकात 'रामायण' के सेट पर हुई थी और 2011 में दोनों ने शादी की। इस कपल ने अप्रैल 2022 में बेटी लियाना और नवंबर 2022 में दिविशा का स्वागत किया।

गुरमीत और देबिना आखिरी बार 2013 में नच बलिए 6 में साथ नज़र आए थे। अब 12 साल बाद यह जोड़ी एक बार फिर टीवी पर वापसी कर रही है। दोनों जल्द ही कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘पति, पत्नी और पंगा’ में एक साथ नजर आएंगे।

Tags:    

Similar News