घर पर बेहोश हुए गोविंदा: अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में चल रहा इलाज, 2 दिन पहले धर्मेंद्र से मिलने गए थे

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को बुधवार तड़के तबीयत बिगड़ने के बाद मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके करीबी दोस्त ने उनकी हेल्थ अपडेट दी है। बताया जा रहा है कि गोविंदा को घर पर चक्कर आया जिसके बाद व बेहोश हो गए थे।

Updated On 2025-11-12 12:46:00 IST

गोविंदा की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Govinda Hospitalised: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा की बुधवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई। गोविंदा मंगलवार की रात अपने घर पर अचानक बेहोश हो गए जिसके बाद रात करीब 1 बजे उन्हें मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। खबर सामने आते ही उनके फैंस चिंतित हो उठे। हालांकि अब उनके करीबी दोस्त और लीगल एडवाइज़र ललित बिंदल ने अभिनेता की सेहत को लेकर अपडेट देते हुए बताया है कि फिलहाल गोविंदा की हालत स्थिर है। 

हाल ही में गोविंदा दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र से ब्रीच कैंडी अस्पताल में मिलने पहुंचे थे जहां वह भर्ती थे। ठीक दो दिन बाद उनकी तबीयत खराब हुई। 

रात को बिगड़ी तबीयत

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ललित बिंदल ने बताया कि गोविंदा मंगलवार सुबह से ही कमजोरी महसूस कर रहे थे। उन्होंने कहा, “मंगलवार दिन में उन्हें थोड़ी कमजोरी थी और शाम को अचानक कुछ सेकंड के लिए उन्हें चक्कर और डिसओरिएंटेशन महसूस हुआ। उन्होंने अपने फैमिली डॉक्टर से फोन पर बात की, जिन्होंने उन्हें एक दवा लेने की सलाह दी।”

रिपोर्ट्स के अनुसार, गोविंदा ने दवा रात करीब 8:30 से 9 बजे के बीच ली और अपने कमरे में आराम करने चले गए। लेकिन रात करीब 12 बजे उन्हें दोबारा बेचैनी, घबराहट और कमजोरी महसूस हुई। इसके बाद उन्होंने ललित को फोन किया। ललित रात 12:15 बजे उनके घर पहुंचे और डॉक्टर की सलाह पर उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए। गोविंदा को रात करीब 1 बजे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया, जहां उनके जरूरी टेस्ट किए गए। 

गौरतलब है कि गोविंदा की तबीयत बिगड़ने से ठीक एक दिन पहले उन्होंने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र से मुलाकात की थी।

अब स्थिति में सुधार

ललित ने बताया कि अब गोविंदा की तबीयत में सुधार है और उन्हें इमरजेंसी वार्ड से अस्पताल के रूम में शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने कहा, “कई टेस्ट किए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट का इंतजार है। फिलहाल डॉक्टर उनकी स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं। मैंने सुबह गोविंदा से बात की, उन्होंने बताया कि अब वे पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं।”


पत्नी सुनीता नहीं थीं साथ 

खबरों सामने आईं कि गोविंदा की तबीयत खराब होने के दौरान उनकी पत्नी सुनीता और बेटी टीना उनके साथ मौजूद नहीं थीं। इस पर ललित ने बताया कि गोविंदा की पत्नी सुनीता एक शादी में शामिल होने के लिए शहर से बाहर गई थीं। वे देर रात मुंबई लौटीं और खबर मिलते ही अस्पताल पहुंचीं। वहीं, टीना काम के सिलसिले में चंडीगढ़ गई थीं।

Tags:    

Similar News