अनुपमा पर टूटेगा दुखों का पहाड़: घर को जला कर राख कर देगा गौतम, आएगा नया ट्विस्ट
टीवी सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में हाई वॉल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है, जहां एक तरफ गौतम अंश को किडनैप करा लेगा, तो वहीं दूसरी तरफ अनुपमा के घर में आग लगा देगा।
Anupama Spoiler: टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ माही और आर्यन की शादी की तैयारी चल रही है, वहीं दूसरी तरफ प्रार्थना गौतम से तलाक का ऐलान कर देती है, जिसके बाद गौतम और वसुंधरा कोठारी अनुपमा को खरी खोटी सुनाने लगते हैं। जिसके बाद शो में खूब तमाशा देखने को मिलता है। लेकिन आने वाले एपिसोड में और तगड़ा ड्रामा देखने को मिलने वाला है क्योंकि गौतम अनुपमा से अपनी बेइजती का बदला लेने के लिए अनुपमा के घर को जला कर राख देगा।
अब तक शो में आपने देखा कि गौतम अनुपमा को सबक सिखाने के लिए प्लान बनाता है और फैसला करता है कि वह किसी भी हालत में प्रार्थना को तलाक नहीं देगा, जिसमें वसुंधरा गौतम का साथ देती है। वहीं दूसरी तरफ मोटी बा प्रार्थना का ब्रेन वॉश करने की कोशिश करती है और कहती है कि उसके और गौतम के तलाक से उसके बिजनेस पर असर पड़ेगा।
अंश को जान से मारने की कोशिश करेगा गौतम
शो में अब तक आपने देखा कि गौतम मोटी बा को अंश के खिलाफ भड़काने की कोशिश करता है और कहता है कि प्रार्थना अंश के साथ शादी करना चाहती है, इसलिए वो मुझसे तलाक मांग रही है। और अनुपमा भी इसी लिए उसका साथ दे रही है। वहीं दूसरी तरफ अंश किंजल के साथ सामान लेने के लिए बाजार जाता है, जहां गौतम अंश को किडनैप करा लेता है।
जल कर राख हो जाएगा अनुपमा का घर
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि गौतम अनुपमा के घर में आग लगा देता है, जिसमें वसुंधरा कोठारी गौतम का साथ देती है। वहीं जब अनुपमा अपने घर को जलता देखती है, तो फूट-फूट कर रोने लगेगी।