Anurag Basu: 8 घंटे की शिफ्ट पर अनुराग बसु ने किया दीपिका का समर्थन, बोले - 'मैं चाहता हूं कलाकार सेट पर खुश रहें'
दीपिका पादुकोण की 'स्पिरिट' फिल्म छोड़ने के पीछे काम के घंटे को लेकर उनके रुख ने बॉलीवुड में एक नई बहस छेड़ दी है। अब फिल्ममेकर अनुराग बसु ने एक्ट्रेस का समर्थन करते हुए प्रतिक्रिया दी है।
Anurag Basu: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ से बाहर होने के फैसले ने फिल्म इंडस्ट्री में काम के घंटों को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है। दीपिका की 8 घंटे शिफ्ट की मांग को लेकर जहां कुछ लोगों ने सवाल उठाए, वहीं कई कलाकारों ने उनका समर्थन भी किया।
अब इस मुद्दे पर दिग्गज फिल्ममेकर अनुराग बसु ने दीपिका का समर्थन करते हुए अपनी बात रखी है। आइए जानते हैं अनुराग बसु ने इस मामले पर क्या कुछ कहा।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अनुराग बसु ने कहा, “मुझे भी काम पर लंबे समय तक रहना पसंद नहीं है। मेरे कलाकार कभी वर्किंग ऑर्स या तनाव को लेकर शिकायत नहीं करते। मैं पूरी कोशिश करता हूं कि उन्हें सेट पर काम करने का माहौल सहज और सकारात्मक मिले।”
उन्होंने आगे बताया कि वे शूटिंग शुरू होने से पहले अपने कलाकारों को भूमिका से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं देते, ताकि वे अपनी क्रिएटिविटी से किरदार को खुद समझ सकें।
‘स्पिरिट’ छोड़ने के बाद चर्चा में दीपिका
दीपिका पादुकोण हाल ही में फिल्ममेकर संदीप रेड्डी वांगा की एक्शन फिल्म 'स्पिरिट' में प्रभास के साथ काम करने वाली थीं। लेकिन खबरों के मुताबिक, उन्होंने कुछ शर्तों के चलते फिल्म से किनारा कर लिया।
इनमें 8 घंटे की शिफ्ट, फिल्म के मुनाफे में हिस्सा, और तेलुगु में संवाद न बोलने की मांग शामिल थीं। इन मांगों पर सहमति न बनने के कारण दीपिका ने यह फिल्म छोड़ दी।
बता दें कि दीपिका की जगह अब अभिनेत्री तृप्ति डिमरी को कास्ट किया गया है।
अनुराग बसु की लेटेस्ट फिल्म के बारे में
अनुराग बसु हाल ही में रिलीज़ हुई अपनी फिल्म ‘मेट्रो... इन डिनो’ को लेकर काफी चर्चा में हैं, जो उनकी साल 2007 की हिट फिल्म ‘लाइफ इन अ... मेट्रो’ का आध्यात्मिक सीक्वल मानी जा रही है।
इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में अनुपम खेर, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अली फज़ल और फातिमा सना शेख जैसे कलाकारों ने शानदार भूमिका निभाई है।
फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इसने पांच दिनों में ₹22.15 करोड़ की कमाई की है।
काजल सोम