YouTube से भारी कमाई करती हैं फराह खान: बोलीं- 'अपने पूरे करियर में इतना पैसा कभी नहीं कमाया'

बॉलीवुड फिल्ममेकर फराह खान ने बताया है कि वह अपने यूट्यूब व्लॉग्स के जरिए भारी कमाई करती हैं। उन्होंने कहा कि अपने पूरे करियर में शायद ही उन्होंने इतना पैसा कमाया हो। उन्होंने व्लॉगिंग को लेकर खुलकर बात की।

Updated On 2025-11-21 17:00:00 IST

Farah Khan

Farah Khan: बॉलीवुड फिल्ममेकर फराह खान ने 2024 में अपने YouTube व्लॉग्स की शुरुआत की थी।  तब से ही उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों का खूब ध्यान खींचा और अपने क्रिटएटिव कंटेंट से सुर्खियां बटोरीं। उनके व्लॉग्स ने उनके कुक दिलीप को भी वायरल स्टार बना दिया। हाल ही में फराह ने अपने यूट्यूब से होने वाली भारी कमाई का खुलासा किया है।

यूट्यूब से हुई ‘भारी’ कमाई

फराह ने सोहा अली खान के पॉडकास्ट में अपनी व्लॉगिंग जर्नी के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि उनकी टीम लगातार उन्हें YouTube चैनल शुरू करने के लिए कह रही थी, और आखिर में उन्होंने हामी भर दी। उन्होंने यह भी कहा कि एक कारण यह था कि उनके बच्चे जल्द ही यूनिवर्सिटी जाने वाले हैं, और यूट्यूब के माध्यम से वे उनके शिक्षा के लिए थोड़ा एक्स्ट्रा पैसे बचा सकती हैं।

उन्होंने कहा कि उन्होंने खाना और फूड से जुड़ा कंटेंट करने का फैसला लिया। इसी दौरान उन्होंने दिलीप को चुना और वीडियो में कहने के लिए पंंचलाइन दी। फराह ने यह भी बताया कि उनके दूसरे व्लॉग के बाद ही उन्हें सिल्वर प्ले बटन मिल चुका था।

जब उनसे यूट्यूब की कमाई के बारे में पूछा गया, तो फराह ने कहा कि यह “भारी” है। उन्होंने कहा- “अपने पूरे करियर में, शायद एक साल में, मैंने इतना पैसा कभी नहीं कमाया, भले ही मैंने कई फिल्में डायरेक्ट की हों।”

यूट्यूब व्लॉगिंग में दिखाया कुकिंग का हुनर

फराह ने बताया कि यूट्यूब उन्हें पूरी क्रिएटिविटी की आजादी देता है। उन्होंने कहा- “यह मेरा चैनल है, कोई OTT प्लेटफॉर्म या प्रोडक्शन हाउस मुझे यह नहीं कह रहा कि ‘यह काटना पड़ेगा’, न ही कोई टीवी चैनल कह रहा कि केवल यह गेस्ट लाओ।"

फराह के व्लॉग्स में वे सेलिब्रिटीज़ के घर जाकर उनके साथ नई डिशेज़ बनाती हैं, उनके घर का टूर कराती हैं और खाने के दौरान मज़ेदार बातचीत करती हैं। उनके और दिलीप के बीच की क्यूट और ह्यूमर से भरी बातचीत वीडियो का हाइलाइट बन गई है। इसके चलते दिलीप सोशल मीडिया पर भी फेमस हो गए हैं। एक व्लॉग में फराह ने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने दिलीप की सैलरी बढ़ा दी है, जब से उन्होंने YouTube पर व्लॉगिंग शुरू की है।

Full View


Tags:    

Similar News