Farah Khan: फराह खान ने दीपिका को नहीं किया अनफॉलो, अनबन की खबरों पर तोड़ी चुप्पी
हाल ही में दीपिका पादुकोण और फराह खान के बीच अनबन की खबरें फैल रही हैं। कहा गया कि दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। इसपर फराह ने चुप्पी तोड़ी है।
फराह खान ने दीपिका पादुकोण से अनबन की खबरों पर किया रिएक्ट
Farah-Deepika rift: फिल्ममेकर फराह खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के बीच अनबन की खबरों ने सोशल मीडिया पर बाढ़ ला दी है। ऐसी खबरें फैली कि फराह ने दीपिका को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है, और ये अफवाहें तब उड़ी जब हाल ही में फराह ने दीपिका को लेकर 8 घंटे की शिफ्ट को लेकर तंज कसा था। अब फराह ने आखिरकार इन अफवाहों पर रिएक्ट किया है।
फराह खान ने बताई सच्चाई
अब फराह खान ने खुद सामने आकर इन अफवाहों पर सफाई दी है। पिंकविला को दिए इंटरव्यू में फराह ने कहा- "सबसे पहले तो हम पहले भी एक-दूसरे को फॉलो नहीं कर रहे थे! हमने ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की शूटिंग के दौरान एक पेक्ट किया था कि हम इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे से बातचीत नहीं करेंगे। हम डायरेक्ट मैसेज या कॉल करते हैं। यहां तक कि बर्थडे विश भी इंस्टा पर नहीं करते क्योंकि दीपिका को ये पसंद नहीं।"
8 घंटे वाले मजाक पर दी सफाई
अपने व्लॉग में दिए गए 8 घंटे वाले कमेंट को लेकर फराह ने कहा- “ये कमेंट दीपिका पर तंज नहीं था, बल्कि मैंने यह इसलिए कहा ताकि दिलीप (मेरे कुक) को मज़ाक में बोल सकूं कि अब वो भी 8 घंटे काम करेगा, जबकि असल में वो सिर्फ 2 घंटे ही काम करता है।”
'हर चीज़ सोशल मीडिया पर नहीं होती'
फराह ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि हर चीज़ सोशल मीडिया के लिए नहीं होती। उन्होंने बताया कि जब दीपिका और रणवीर की बेटी 'दुआ' का जन्म हुआ, तो वह सबसे पहले मिलने वालों में थीं। उन्होंने कहा “हमारी ज़िंदगी के हर पल इंस्टाग्राम के लिए नहीं होते। कुछ रिश्ते और लम्हें निजी होते हैं।”
फराह ने सोशल मीडिया पर झूठी खबरें फैलाने के चलन पर भी नाराज़गी जताई। उन्होंने एक किस्सा साझा किया जब कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि फराह और करण जौहर ने रेड कार्पेट पर एक्टर आयुष शर्मा को नजरअंदाज़ किया, जबकि हकीकत में वे उन्हें पहले ही मिल चुके थे।
दीपिका और फराह की फिल्में
दीपिका और फराह का रिश्ता केवल प्रोफेशनल नहीं, बल्कि निजी तौर पर भी गहरा है। फराह ने दीपिका को 2007 में फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से लॉन्च किया था। इसके बाद दोनों ने ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में भी साथ काम किया, जो बड़ी हिट साबित हुई।