Video: फराह खान ने बाबा रामदेव से कहा 'आप सलमान खान जैसे हो', सुनकर हंस पड़े योग गुरु

फिल्ममेकर फराह खान ने हाल ही में योग गुरु बाबा रामदेव से मुलाकात की। वह हरिद्वार स्थित उनके आश्रम पहुंचीं और योग गुरु के साथ हल्के-फुल्के मजाकिया अंदाज में बातचीत की।

Updated On 2025-09-16 15:57:00 IST

फराह खान ने योग गुरु बाबा रामदेव से की मुलाकात

Farah Khan-Baba Ramdev Video: मशहूर फिल्ममेकर फराह खान इन दिनों अपने यूट्यूब व्लॉगिंग के जरिए सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। हाल ही में उन्होंने योग गुरु बाबा रामदेव से हरिद्वार स्थित उनके आश्रम में मुलाकात की और अपना लेटस्ट कुकिंग व्लॉग का एपिसोड शूट किया। इस दौरान फराह ने सिर्फ बाबा रामदेव के साथ एक खास डिश बनाई, बल्कि हंसी-ठिठोली से भरपूर बातचीत भी की।

पतंजलि कैंपस पहुंचीं फराह

मुलाकात के दौरान बाबा रामदेव ने खुद फराह को हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ का भ्रमण करवाया, जिसमें ध्यान केंद्र, कॉटेज, और शांति के लिए बनाए गए सुंदर प्राकृतिक स्थल शामिल थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने दूसरों के लिए तो महल जैसे कॉटेज बनवाए हैं, लेकिन खुद एक साधारण झोपड़ी में रहते हैं।

बाबा रामदेव के साथ फराह की मजेदार बातचीत

बाबा रामदेव की कुटिया घूमते हुए योग गुरु ने कहा कि वह इतनी छोटी कुटिया में रहते हैं। इसपर फराह ने मजाकिया अंदाज में कहा- "तो आप और सलमान खान एक जैसे ही हैं। वो भी 1BHK में रहते हैं और बाकी सबके लिए महल बनाते हैं!" बाबा रामदेव भी इस तुलना पर मुस्कुराए और कहा, "हां, ये बात तो सही है।"

बातचीत के दौरान बाबा रामदेव ने अपनी पुरानी और नई झोपड़ियों को भी दिखाया, जिसमें से एक को उन्होंने 'थोड़ा स्टाइलिश' बताया। फराह ने उसकी सराहना करते हुए मज़ाक में कहा, "एक झोपड़ी मुझे भी गिफ्ट कर दो!"

Full View

'बैटल ऑफ गलवान' में दिखेंगे सलमान खान

बात करें सलमान खान के वर्क फ्रंट की तो वह आगामी फिल्म बैटल ऑफ गलवान में नजर आएंगे जिसके लिए इन दिनों वह लद्दाख में शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में लद्दाख की लोकेशन से उनकी नई तस्वीरें सामने आई थीं जिसमें वह आर्मी यूनिफॉर्म में नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं और सलमान के साथ चित्रांगदा सिंह मुख्य भूमिका में हैं। 

Tags:    

Similar News