Ek Deewane Ki Deewaniyat teaser: हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की केमेस्ट्री में दिखेगा प्यार, दर्द और जूनून

हर्षवर्धन राणे अपकमिंग फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ में नजर आएंगे जिसकी टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म में उनके साथ सोनम बाजवा हैं। ये रोमांटिक-ड्रामा फिल्म है।

Updated On 2025-08-22 17:20:00 IST

‘एक दीवाने की दीवानियत’ का टीजर जारी

Ek Deewane Ki Deewaniyat teaser: एक्टर हर्षवर्धन राणे की 2016 में आई फिल्म 'सनम तेरी कसम' काफी पॉपुलर हुई थी। इसी फिल्म की तरह एक बार फिर हर्षवर्धन नई रोमांटिक-ड्रामा मूवी ‘एक दीवाने की दीवानियत’ लेकर आ रहे हैं जिसका टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में सोनम बाजवा उनके अपोजिट हैं। दोनों के बीच प्यार, दर्द और जुनून की कहानी देखने को मिल रही है। देखिए फिल्म का टीजर...

'एक दीवाने की दीवानियत' का टीजर
फिल्म में लव स्टोरी देखने को मिलेगी। टीजर की शुरुआत होती है दो प्रेमियों की मुलाकात से, जिनकी आंखों में अधूरी मोहब्बत की झलक दिखती है। कहानी फ्लैशबैक में जाती है जहां हर्षवर्धन और सोनम एक-दूसरे के प्यार में खोए हुए हैं, शादी के सपने देख रहे हैं। मगर ये रोमांस ज्यादा नहीं टिकता और दोनों के बीच आती है टकरार।

Full View

फैंस की एक्साइटमेंट हुई दोगुनी
हर्षवर्धन राणे फिल्म में लीड रोल में हैं और काफी समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर टीज़र शेयर किया है जिसपर फैंस अपनी एक्साइटमेंट दिखा रहे हैं। एक फैन ने लिखा- 'ये फिल्म जबरदस्त होने वाली है।' दूसरे ने लिखा- “सर, दीवानियत की सारी हदें पार कर दी आपने!'


तो वहीं जैकलीन फर्नांडिस, सिंगर स्टेबिन बेन और अन्य सेलेब्स ने भी फिल्म की तारीफ की है। फैंस जबरदस्त रिएक्शन से साबित हो रहा है कि हर्षवर्धन राणे की ये फिल्म धमाल मचाने वाली है। 

कब रिलीज होगी फिल्म?
इस फिल्म का अनाउंसमेंट सबसे पहले इस साल वैलेंटाइन्स डे पर ‘दीवानियत’ नाम से की गई थी। लेकिन बाद में इसका टाइटल बदलकर ‘एक दीवाने की दीवानियत’ रखा गया। फिल्म का निर्देशन मिलाप जवेरी ने किया है। ये फिल्म इस दिवाली 21 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Tags:    

Similar News