'धरमजी आप हमेशा साथ रहेंगे': धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुईं मुमताज़, ‘लोफर’ की यादगार तस्वीरें शेयर कर दी श्रद्धांजलि

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद, वेटरन एक्ट्रेस मुमताज़ ने उन्हें भावुक श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर धर्मेंद्रे के साथ फिल्म ‘लोफर’ की यादें साझा करते हुए उन्हें याद किया।

Updated On 2025-11-27 12:50:00 IST

दिग्गज अभिनेत्री मुमताज़ ने धर्मेंद्र के निधन पर भावुक पोस्ट शेयर किया।

Dharmendra Death: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 की उम्र में निधन हुआ। उनके जाने से फिल्म जगत शोक में डूबा हुआ है। इसी बीच 70–80 के दशक की लोकप्रिय अभिनेत्री मुमताज़ ने भी अपने साथी कलाकार को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट साझा किया। उन्होंने 1973 में रिलीज़ हुई अपनी फिल्म लोफर की पुरानी तस्वीरें पोस्ट कर धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी।

मुमताज़ ने अपने इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र के साथ की फिल्मों की कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इनमें से एक फिल्म लोफर की है जो सदाबहार फिल्म मानी जाती है। एक अन्य तस्वीर में मुमताज और धर्मेंद्र दोस्तों के साथ डिनर पर नजर आ रहे हैं।

मुमताज ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “धरम जी, आप थे और हमेशा हमारे साथ रहेंगे। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे।” उनका यह संदेश सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जहां फैंस भी इस जोड़ी को याद कर रहे हैं।

मुमताज-धर्मेंद्र की सदाबहार फिल्में 

मुमताज़ और धर्मेंद्र ने 1960 और 1970 के दशक में कई फिल्मों में साथ काम किया था। 'काजल' (1965), 'मेरे हमदम मेरे दोस्त' (1968), 'आदमी और इंसान' (1969) जैसी फिल्मों में उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

1973 में आई फिल्में 'झील के उस पार' और 'लोफर' में धर्मेंद्र और मुमताज की जोड़ी सुपरहिट साबित हुई। हालांकि दोनों ने साथ में बहुत अधिक फिल्में नहीं कीं, लेकिन उनके परफॉर्मेंस और तालमेल ने दर्शकों की यादों में हमेशा के लिए जगह दे दी।

धर्मेंद्र के निधन पर फिल्म जगत में शोक

89 वर्षीय धर्मेंद्र काफी समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। सांस लेने में दिक्कत होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कुछ दिनों के इलाज के बाद उन्हें घर ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

धर्मेंद्र अपने पीछे बड़ा परिवार छोड़ गए हैं- पहली पत्नी प्रकाश कौर से उनके चार बच्चे: सनी देओल, बॉबी देओल, अजिता और विजेता। दूसरी पत्नी हेमा मालिनी से उनकी दो बेटियां- ईशा और अहाना हैं।

अभिनेता के निधन के अगले दिन मुंबई में उनके घर पर बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, ऋतिक रोशन सहित कई सितारों ने देओल परिवार से मुलाकात कर शोक जताया।


Tags:    

Similar News