Dhamaal 4 release date: धमाल मचाने आ रही अजय-अरशद की टीम, रिलीज डेट और स्टार कास्ट से उठा पर्दा
कॉमेडी एंटरटेनर फिल्म धमाल 4 की रिलीज डेट से पर्दा उठ गया है। फिल्म में इस बार अरशद वारसी, रितेश देशमुख और जावेद जाफरी के साथ अजय देवगन नजर आने वाले हैं। जानिए डीटेल्स।
'धमाल 4' की रिलीज डेट और स्टार कास्ट का खुलासा
Dhamaal 4 release date: कॉमेडी से भरपूर धमाल फ्रेंचाइज़ी की चौथी फिल्म ‘धमाल 4’ को लेकर बड़ी अपडेट आई है। धमाल 4 की शूटिंग पूरी हो चुकी है और मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। इस बार फिल्म में अरशद वारसी, रितेश देशमुख और जावेद जाफरी के साथ अजय देवगन कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आने वाले हैं। जाानिए फिल्म की डिटेल्स।
रिलीज डेट और स्टार कास्ट का खुलासा
हाल ही में मेकर्स ने धमाल 4 की शूटिंग खत्म होने की जानकारी दी है। इस फिल्म का डायरेक्शन इंद्र कुमार ने किया है जो इस फ्रेंचाइजी की पिछली तीन फिल्में बना चुके हैं। बता दें, धमाल 4 अगले साल यानी 2026 में ईद के मौके पर रिलीज होगी। अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की जानकारी देते हुए एक झलक शेयर की है जिसमें फिल्म की स्टार कास्ट नजर आ रही है।
पोस्ट में अखबार की कुछ कटिंग के रूप में कलाकारों का इंट्रोडक्शन दिया गया है। पोस्टर में अरशद, रितेश, अजय देवगन, जावेद जाफरी के अलावा रवि किशन, संजय मिश्रा, उपेन्द्र लिमये, ईशा गुप्ता, संजीदा शेख, और अंजलि दिनेश आनंद जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। कैप्शन में लिखा है: आज की ताजा खबर, गैंग की तरफ से... जो अब जल्द ही लूटने आ रहे हैं आपका दिल और दिमाग। धमाल 4 आ रही 2026 की ईद पर।
‘धमाल’ फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म
‘धमाल’ सीरीज की शुरुआत साल 2007 में हुई थी जिसमें अरशद वारसी, रितेश देशमुख, संजय दत्त और जावेद जाफीर लीड रोल में थे। इसके बाद ‘डबल धमाल’ (2011) में इसी कास्ट के साथ कंगना रनौत और मल्लिका शेरावत शामिल थीं। 2019 में ‘टोटल धमाल’ आई जिसमें रितेश, अरशद और जावेद जाफीर के साथ अजय देवगन, माधुरी दीक्षत, ईशा गुप्ता और अनिल कपूर शामिल थे। वहीं अब चौथी फिल्म में अन्य स्टार्स धमाल मचाने आ रहे हैं।