Trolling: देवोलीना भट्टाचार्जी के बेटे को क्यों ट्रोल कर रहे लोग? एक्ट्रेस ने दर्ज कराई शिकायत
टीवी की गोपी बहू उर्फ देवोलीना भट्टाचार्जी ने ट्रोल्स के खिलाफ लीगल एक्शन लिया है। उनके 7 महीने के बेटे को सोशल मीडिया पर टारगेट किया जा रहा था। जानिए क्या है वजह...
देवोलीना भट्टाचार्जी ने बेटे की ट्रोलिंग पर करारा जवाब दिया
Devoleena Bhattacharjee: टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू के किरदार से घर-घर में पहचान बना चुकीं देवोलीना भट्टाचार्जी ने ट्रोलर्स के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। सोशल मीडिया पर उनके 7 महीने के बेटे जॉय को बुली और टारगेट किया जा रहा था, जिसके चलते उन्होंने ट्रोल्स के खिलाफ साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत की है।
जानिए क्या है मामला
देवोलीना ने 2024 में एक बेटे को जन्म दिया जिसका नाम जॉय है। वह अक्सर अपने परिवार और बेटे के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। उनकी तस्वीरों पर बेटे की त्वचा के रंग (स्किन टोन) को लेकर ट्रोलिंग की जा रही थी और भद्दे व आपत्तिजनक कमेंट थे जिसके बाद देवोलीना ने साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई है।
देवोलीना ने स्क्रीनशॉट किए शेयर
सोमवार को देवोलीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ में कई स्क्रीनशॉट साझा करते हुए बताया कि उन्होंने ट्रोल करने वाले अकाउंट्स की डिटेल्स इंडियन साइबर पुलिस को भेज दी हैं।
उन्होंने लिखा, "चलो इन्हें उसी तरह से ट्रीट करते हैं, जैसे ये डिज़र्व करते हैं। एक 7 महीने के बच्चे को उसकी स्किन टोन और इंटरफेथ मैरिज के लिए ट्रोल करना... शर्म की बात है। अगर किसी के पास ऐसे ट्रोल्स के स्क्रीनशॉट्स हों तो मेरे DM में भेजें। जल्द ही आधिकारिक शिकायत दर्ज कर रही हूं।"
दूसरी स्टोरी में देवोलीना ने बुरे कमेंट करने वालों को कहा "सब इंतजार में बैठे रहो... पर भागो मत। कितना भागोगे, कहां तक भागोगे। कर्म याद रखना।"
शादी पर भी देवोलीना हुई थीं ट्रोल
देवोलीना ने दिसंबर 2022 में शहनवाज़ शेख से शादी कर सबको चौंका दिया था। शहनवाज़ पेशे से जिम ट्रेनर हैं और देवोलीना के पुराने दोस्त भी हैं। उन्होंने इंटरफेथ मैरिज की थी जिसके चलते उन्हें ऑनलाइन ट्रोल किया गया था। इसके दो साल बाद, दिसंबर 2024 में उन्हें बेटे जॉय को जन्म दिया।