Delhi Crime-3: नेटफ्लिक्स पर धूम मचाने आ रही 'दिल्ली क्राइम-3', 'बड़ी दीदी' के राज खोलेंगी शेफाली शाह
Delhi Crime-3: दिल्ली क्राइम का सीजन-3 नेटफ्लिक्स पर 13 नवंबर को रिलीज होने जा रहा है। इस सीजन में एक बच्चे की खोज ह्यूमन ट्रैफिकिंग को उजागर करेगी। इस सीजन में शेफाली शाह और हुमा कुरेशी आमने-सामने नजर आएंगी।
दिल्ली क्राइम सीजन-3
Delhi Crime-3: नेटफ्लिक्स पर 13 नवंबर को 'दिल्ली क्राइम सीजन-3' वेबसीरीज रिलीज होने जा रही है। नेटफ्लिक्स इंडिया की इंटरनेशनल एमी पुरस्कार विजेता सच्ची अपराध ड्रामा सीरीज धमाकेदार एंट्री के लिए लौट रही है। इस बार का सीजन ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर बेस्ड है। ये मामला दिल्ली ही नहीं, पूरे देश को हिलाकर रख देगा। दिल्ली क्राइम सीजन- 3 के टीजर के साथ ही इसकी डेट को आज अनाउंस किया गया है।
इस सीरीज में डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी (मैडम सर) यानी शेफाली शाह और उनकी नन्हीं सी टीम का सामने 'बड़ी दीदी/मीना' यानी हुमा कुरैशी से होगा। सीरीज में दिखाया जाएगा कि कैसे बड़ी दीदी युवा लड़कियों के भविष्य को बेचकर अपना साम्राज्य बनाती है। वहीं एक बच्चे की खोज इस पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ करती है। इस दौरान मानव तस्करी की क्रूर सच्चाई सामने आती है।
अभिनेताओं की वापसी और नए चेहरे
बता दें कि इस सीजन का निर्देशन तनुज चोपड़ा ने किया है। शेफाली शाह डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी का रोल कर रही हैं। वहीं रसिका दुगल नीति सिंह का रोल करेंगी। राजेश तैलंग भूपेंद्र सिंह के रोल में, जया भट्टाचार्य विमला भारद्वाज और अनुराग अरोड़ा जयराज सिंह के रोल में वापस लौटे हैं। हुमा कुरैशी, केली दोर्जी, अंशुमान पुष्कर, सयानी गुप्ता और मीता वशिष्ठ इस सीजन को और भी जानदार बनाने वाले हैं।
क्या बोलीं शेफाली शाह और हुमा कुरैशी
'दिल्ली क्राइम सीजन-3' को लेकर शेफाली शाह ने हाल ही में कहा था कि मैडम सर का किरदार उनके लिए बेहद खास है। ये किरदार न सिर्फ अपराध से लड़ता है, बल्कि समाज की उन सच्चाइयों को भी उजागर करता है, जिन्हें अकसर अनदेखा कर दिया जाता है। वहीं दिल्ली क्राइम सीजन-3 को लेकर हुमा कुरैशी ने कहा था कि इस सीरीज में वे मीना का किरदार निभा रही हैं। मीना खुद एक पीड़िता है, लेकिन अपराध की दुनिया में शामिल है। ये किरदार समाज की कड़वी सच्चाई से रूबरू कराएगा।
दिल्ली क्राइम सीजन 1
दिल्ली क्राइम के सीजन 1 में निर्भया कांड को दिखाया गया था। ये सीजन 16 दिसंबर 2012 को हुई सामूहिक बलात्कार की घटना पर आधारित था। इसमें अपराधियों को पकड़ने में डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी की जद्दोजहद के बारे में दिखाया जाता है। ये वेबसीरीज नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। बता दें कि इस दिल्ली क्राइम के पहले सीजन को 2020 में सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज़ के लिए अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार जीता था। इस सीरीज को रिची मेहता ने डायरेक्ट किया था।
दिल्ली क्राइम सीजन 2
दिल्ली क्राइम का सीजन-2, 26 अगस्त 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ था। ये एक सच्ची घटना पर आधारित सीरीज है। इस सीजन में शेफाली शाह ने डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी का रोल किया था। इसके अलावा राजेश तैलंग, रसिका दुग्गल जैसे कलाकारों ने इस सीरीज में अभिनय किया। इस सीरीज में पुलिस के सामने एक केस आता है, जिसमें दो दशकों बाद “चड्डी बनियान गिरोह” के सक्रिय होने की सम्भावना दिखाई देती है। ये गिरोह दिल्ली के पॉश इलाकों में रहने वाले रिटायर्ड और बूढ़े रहवासियों के घर में घुसकर लूटपाट करता था और फिर उनकी हथौड़े से हत्या कर देते थे।