Wedding Bells: सनी देओल के परिवार की बहू बनेंगी दीपिका पादुकोण की बहन! इस शख्स संग जुड़ा रिश्ता, जानिए

दीपिका पादुकोण की बहन अनीशा पादुकोण के जल्द शादी करने की खबरें सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि वह अपने लंबे समय से बॉयफ्रेंड रोहन आचार्या संग शादी के बंधन में बंध सकती हैं। ये शख्स देओल परिवार का करीबी है।

Updated On 2025-11-29 18:06:00 IST

दीपिका पादुकोण की बहन अनीशा पादुकोण की शादी की चर्चाएं तेज हैं।

deepika padukone sister: पादुकोण परिवार में जल्द ही शहनाइयां बज सकती हैं। खबरें सामने आ रही हैं कि दीपिका पादुकोण की छोटी बहन अनीशा पादुकोण शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। अनीशा अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रोहन आचार्या से शादी करने की तैयारी में हैं। रोहन का नाता दिवंगत धर्मेंद्र देओल के परिवार से है। दरअसल, रोहन आचार्या दिग्गज फिल्ममेकर बिमल रॉय के परपोते हैं, जिससे यह रिश्ता इंडस्ट्री में काफी चर्चा में है।

देओल परिवार से भी जु़ड़ेगा नाता

इस शादी के साथ पादुकोण परिवार का रिश्ता देओल परिवार से भी जुड़ जाएगा। दरअसल, रोहन आचार्या दृशा आचार्या के भाई हैं, जो अभिनेता सनी देओल के बेटे करण देओल की पत्नी हैं। यानी शादी के बाद पादुकोण और देओल परिवार ‘एक्सटेंडेड फैमिली’ बन जाएंगे।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दीपिका के पति रणवीर सिंह ने अनीशा और रोहन को मिलाने में अहम भूमिका निभाई। रणवीर के माता-पिता, रोहन के पिता सुमित आचार्या के करीबी दोस्त हैं, और पारिवारिक समारोहों में मुलाकातों के दौरान अनीशा और रोहन की नजदीकियां बढ़ीं।

दिलचस्प बात यह है कि दीपिका और रणवीर दोनों, रोहन को उनके प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलो भी करते हैं, जिससे शादी की अफवाहें और तेज़ हो गई हैं। फिलहाल शादी की खबरें केवल मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आई हैं, और अब तक परिवार की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

प्राइवेट है कपल की लाइफ

अनीशा और रोहन कई सालों से एक-दूसरे को जानते हैं, लेकिन दोनों ने कभी अपने रिश्ते को पब्लिक नहीं किया। सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही इस पर आधिकारिक घोषणा हो सकती है, जिसका फैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

कौन हैं रोहन आचार्या?

रोहन दुबई बेस्ड यंग ऑट्रेप्रेन्योर हैं और अपने पिता सुमित आचार्या के साथ फैमिली-रन ट्रैवल बिज़नेस में काम करते हैं। उनकी मां चिमू आचार्या, रिंकी रॉय भट्टाचार्य और फिल्मकार बासु भट्टाचार्य की बेटी हैं, जिससे रोहन सीधे तौर पर बिमल रॉय परिवार से जुड़े हैं।

वहीं 34 वर्षीय अनीशा पादुकोण बेंगलुरु में रहती हैं और एक प्रोफेशनल गोल्फ खिलाड़ी हैं। इसके अलावा वे दीपिका के एनजीओ लिव लव लाफ फाउंडेशन की सीईओ भी हैं, जो मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिए कार्य करती है।

Tags:    

Similar News