Dipika Kakar Liver Tumor: लिवर ट्यूमर से जूझ रही दीपिका कक्कड़, पति शोएब बोले- कैंसर नहीं, लेकिन ऑपरेशन ज़रूरी है
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के लिवर में ट्यूमर होने की खबर सामने आई है। शोएब ने अपने यूट्यूब अकाउंट पर हेल्थ अपडेट देते हुए फैंस से दुआ करने के लिए कहा।
Dipika Kakar Liver Tumor: टेलीविजन इंडस्ट्री से एक बेहद परेशान करने वाली खबर सामने आई है। 'ससुराल सिमर का' फेम अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ एक भयंकर बीमारी की चपेट में हैं। उनके पति शोएब इब्राहिम ने यूट्यूब व्लॉग के ज़रिए दीपिका के लिवर में ट्यूमर होने की जानकारी दी है। ट्यूमर का साइज टेनिस बॉल जितना बड़ा बताया जा रहा है।
शोएब ने अपने वीडियो में बताया कि दीपिका को कुछ दिनों से पेट में लगातार दर्द हो रहा था। पहले तो लगा कि मामूली इंफेक्शन है, लेकिन जब दर्द कम नहीं हुआ तो इसकी जांच कराई गई। जिसकी रिपोर्ट्स में सामने आया कि दीपिका के लिवर में ट्यूमर है।
कैंसर की आशंका पर भी हुई जांच
शोएब ने यह भी बताया कि डॉक्टरों ने शुरुआती जांच के बाद यह आशंका जताई कि यह ट्यूमर कैंसर भी हो सकता है, लेकिन राहत की बात यह रही कि रिपोर्ट्स नेगेटिव आईं और कैंसर सेल्स नहीं पाई गईं। हालांकि, अभी और जांच बाकी हैं और ट्यूमर को शरीर से हटाने के लिए सर्जरी की जरूरत होगी।
कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती
दीपिका इस समय तीन दिन से जांच के लिए अस्पताल में हैं और अब उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनकी सर्जरी की जाएगी। शोएब ने फैंस से प्रार्थना करने की अपील की है और कहा है कि इस वक्त उन्हें आपकी दुआओं की ज़रूरत है।
बता दें कि दीपिका कक्कड़ हाल ही में सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आई थीं, लेकिन कंधे की समस्या के कारण उन्हें शो छोड़ना पड़ा था। अस्पताल में हुई जांच में यह भी पता चला था कि उनकी लिम्फ नोड्स सूज गई थीं।
पर्सनल लाइफ और अफवाहों का जवाब
कुछ समय पहले दीपिका ने अपना क्लोदिंग ब्रांड Label DKI लॉन्च किया था। हाल ही में ब्रांड के बंद होने की अफवाहें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। इन पर जवाब देते हुए शोएब इब्राहिम ने अपने इंस्टाग्राम Q&A सेशन में कहा कि ब्रांड पूरी तरह बंद नहीं हुआ है, बल्कि रिस्टॉक में देरी के चलते असमंजस की स्थिति बनी हुई है।