Coolie: रजनीकांत की 'कुली' में आमिर खान की एंट्री कन्फर्म, लेकिन इस सुपरस्टार संग नहीं आएंगे नजर

रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कुली’ में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की एंट्री कन्फर्म हो गई है। ये एक पैन-इंडिया फिल्म होगी जिसमें कई सितारे नजर आएंगे।

Updated On 2025-07-07 14:14:00 IST

रजनीकांत की 'कुली' में आमिर खान भी नजर आएंगे।  

Coolie Movie: साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक ‘कुली’ (Coolie) को लेकर लंबे समय से इंतजार है। फिल्म में रजनीकांत अपने स्वैग के साथ स्क्रीन पर वापसी करेंगे। फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं लोकेश कनगराज, जो पहले ही फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। हाल ही में फिल्म का पहला गाना 'चिकिटू' रिलीज किया गया और अब फिल्म से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म में एंट्री कन्फर्म हो गई है।

आमिर खान होंगे 'कुली' का हिस्सा
फिल्म के निर्माताओं ने आधिकारिक रूप से पुष्टि कर दी है कि आमिर खान ‘कुली’ में एक अहम किरदार निभा रहे हैं। हालांकि, हैरानी की बात यह है कि फिल्म में आमिर का किरदार किसी बड़े साउथ स्टार के साथ स्क्रीन शेयर नहीं करेगा। वहीं फिल्म में आमिर के किरदार का नाम दाहा है।

इस एक्टर संग नहीं दिखेंगे आमिर खान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में आमिर खान और साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के बीच कोई सीन नहीं होगा। नागार्जुन फिल्म में साइमन नाम का किरदार निभा रहे हैं। बताया जा रहा है कि आमिर का रोल फिल्म के क्लाइमैक्स में एंट्री लेता है, जिससे यह भी अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि हो सकता है फिल्म का एंड ओपन हो या फिर इसकी कोई अगली कड़ी (सीक्वल) भी प्लान की जा रही हो।

रजनीकांत और आमिर की 30 साल बाद साथ वापसी
आमिर खान और रजनीकांत इससे पहले 1991 की फिल्म ‘आतंक ही आतंक’ में साथ नजर आए थे। अब तीन दशकों बाद दोनों एक ही फिल्म का हिस्सा होंगे, भले ही वे स्क्रीन शेयर करें या नहीं यह तो फिल्म देखकर ही पता चलेगा।

मल्टी स्टारर 'कुली' की कास्ट
‘कुली’ को पैन इंडिया फिल्म बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है। इसमें उपेन्द्र, नागार्जुन, सत्यराज, श्रुति हासन, सौबिन शाहीर जैसे कई फिल्म इंडस्ट्रीज के स्टार्स शामिल हैं। फिल्म को सन पिक्चर्स प्रोड्यूस कर रही है। ‘कुली’ और बॉलीवुड फिल्म ‘वॉर 2’ दोनों ही 14 अगस्त 2025 को रिलीज हो रही हैं। 'वॉर 2' में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को अयान मुखर्जी निर्देशित कर रहे हैं और यह YRF स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म होगी।

Tags:    

Similar News