Box office: 'सन ऑफ सरदार 2', 'धड़क 2' और 'किंगडम' ने पहले दिन की कितनी कमाई? जानें
1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दो फिल्म रिलीज हुईं- 'सन ऑफ सरदार 2' और ‘धड़क 2’। इसी बीच विजय देवरकोंडा की ‘किंगडम’ भी बॉक्स ऑफिस पर टक्कर दे रही है।
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
Box Office Collection Report: शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर तीन बड़ी फिल्मों की टक्कर देखने को मिली। 1 अगस्त को अजय देवगन की एक्शन कॉमेडी ‘सन ऑफ सरदार 2’ और सिद्धांत चतुर्वेदी व तृप्ति डिमरी की रोमांटिक ड्रामा ‘धड़क 2’ रिलीज हुई जिसे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। साथ ही विजय देवरकोंडा की तेलुगु फिल्म ‘किंगडम’ भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
सन ऑफ सरदार 2 ने मारी बाज़ी
विजय कुमार अरोड़ा निर्देशित ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने पहले दिन जबरदस्त शुरुआत की। सैकनिक की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 7.25 करोड़ रुपए की कमाई की। इस फिल्म ने हिंदी भाषी इलाक़ों में 22.56% की औसत ऑक्युपेंसी दर्ज की। अजॉय देवगन और मृणाल ठाकुर स्टारर यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन्स की ‘धड़क 2’ से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें- Coolie Trailer: रजनीकांत की 'कुली' का ट्रेलर कब होगा रिलीज, कहां देखें? यहां जानिए
धड़क 2 की पहली कमाई
‘धड़क 2’ ने रिलीज़ के पहले दिन 3.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म ने धीमी शुरुआत की हालांकि ये एक औसत शुरुआत है।
किंगडम की टक्कर
31 जुलाई को रिलीज़ हुई तेलुगु फिल्म ‘किंगडम’ ने पहले दिन ₹18 करोड़ की जबरदस्त कमाई की थी, लेकिन दूसरे दिन इसका ग्राफ थोड़ा नीचे आया और ₹7.50 करोड़ ही जुटा पाई। दो दिन में फिल्म का टोटल कलेक्शन 25 करोड़ रुपए हो गया है।
इस फिल्म में विजय देवरकोंडा के साथ रुक्मिणी वसंत, भाग्यश्री बोर्से और सत्यदेव कंचाराना मुख्य भूमिका में हैं।
ये भी पढ़ें- SRK: शाहरुख खान पहली बार नेशनल अवॉर्ड जीतने पर हुए भावुक, शेयर किया Video
'सैयारा' और 'महावतार नरसिंम्हा' की कमाई
अश्विन कुमार की एनिमेशन फैंटेसी एक्शन ड्रामा ‘महावतार नरसिंम्हा’ ने भी दर्शकों को खूब भाया। यह फिल्म पहले सप्ताह में ₹40 करोड़ के पार कमा चुकी है। वहीं, मोहित सूरी निर्देशित ‘सैयारा’ ने 15 दिन में पूरे भारत में ₹284.75 करोड़ का कलेक्शन कर ₹200 करोड़ क्लब में अपनी जगह बनाई है।