Roopal Tyagi: ‘बिग बॉस 9’ फेम रूपल त्यागी ने रचाई शादी, लाल लहंगे में शेयर की खूबसूरत तस्वीर; देखें
Roopal Tyagi Wedding Photos: ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ फेम रूपल त्यागी ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नोमिश भारद्वाज संग शादी रचा ली है। देखें उनका खूबसूरत लाल लहंगे में ब्राइडल लुक।
Roopal Tyagi Wedding Photos
Roopal Tyagi Wedding Photos: टीवी की दुनिया में अपने शानदार अभिनय और दिलकश अंदाज से घर-घर में पहचान बनाने वाली अभिनेत्री रूपल त्यागी ने नई जिंदगी की शुरुआत कर ली है। 'सपने सुहाने लड़कपन के' की गुंजन के रूप में दर्शकों के दिलों में बसने वाली 36 साल की रूपल ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नोमिश भारद्वाज संग शादी के बंधन में बंध गई है। इस खुशी को अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए उन्होंने अपनी शादी के कुछ फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए है। इन फोटो में एक्ट्रेस लाल रंग के ब्राइडल लहंगे में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।
इन फोटो के साथ एक्ट्रेस ने एक प्यार भरा कैप्शन- Just a happy bride लिखा है। यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। और फैंस से लेकर स्टार तक हर कोई अपनी गुंजन को बधाई दे रहा है।
रूपल त्यागी ने अपनी शादी के दिन ट्रेडिशनल ब्राइडल लुक को पूरी तरह खूबसूरती के साथ एन्जॉय किया। उन्होंने लाल लहंगे के साथ मैचिंग दुपट्टा सिर पर रखा था, जिस पर सुनहरे बॉर्डर का शानदार काम नजर आ रहा था। उनका लुक गोल्ड ज्वेलरी से पूरी तरह कंप्लीट किया गया था, जिसमें हैवी नेकलेस, मांगटीका और चूड़ियां शामिल थीं।
ब्राइडल मेकअप और हेयरस्टाइल भी बेहद ग्लैमरस और एलीगेंट था, जिसने उनके लुक को परफेक्ट फिनिश दी। हाथों में बनी मेहंदी के खूबसूरत डिज़ाइन ने उनके ट्रेडिशनल ब्राइडल स्टाइल को और भी खास बना दिया। इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, जहां फैंस उनके इस खूबसूरत लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
नोमिश भारद्वाज एनिमेशन इंडस्ट्री में काम करते हैं और वर्तमान में लॉस एंजेलिस में रहते हुए वहीं अपने प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। वहीं रूपाली त्यागी मुंबई में एक्टिंग कर रही हैं। रूपाली ने सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 9 में भी हिस्सा लिया था, लेकिन उन्हें उम्मीद के मुताबिक लंबा सफर नहीं मिला और वह शो के दूसरे हफ्ते ही एलिमिनेट हो गईं। इसके अलावा, उन्होंने 'झलक दिखला जा' सीजन 8 में भी भाग लिया, लेकिन वहां से भी उनका सफर बहुत लंबा नहीं रहा।
आखिरी बार रूपाली को 2021 में दंगल टीवी के शो 'रंजू की बिटियां' में देखा गया था। इसके बाद वह कुछ समय के लिए लाइमलाइट से दूर रही। अब, अपने लॉन्ग टाइम पार्टनर नोमिश भारद्वाज के साथ वह जिंदगी के नए अध्याय की शुरुआत कर रही हैं।