Bigg Boss 19: गौरव खन्ना को सलमान खान देंगे रिएलिटी चेक, 'वीकेंड का वार' पर लगेगी क्लास
बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार में सलमान खान ने गौरव खन्ना को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने मृदुल के गेम प्लान को वीक बताया। जानिए इस बार क्या होगा खास।
बिग बॉस 19 के 'वीकेंड का वार' में सलमान खान कंटेस्टेंट गौरव खन्ना को फटकार लगाएंगे।
Bigg Boss 19 weekend ka vaar: बिग बॉस 19 का वीकेंड का वार एपिसोड इस हफ्ते जबरदस्त हंगामे और ड्रामे से भरपूर होगा। शो के होस्ट सलमान खान एक बार फिर घर के कई सदस्यों की क्लास लगाते नजर आएंगे। इस बार सलमान केनिशाने पर होंगे टीवी एक्टर गौरव खन्ना, जिन्हें सलमान सच का आईना दिखाएंगे। जानिए इस बार क्या होगा खास।
गौरव पर सलमान का तीखा वार
एपिसोड के प्रोमो में सलमान ने गौरव को सीधे-सीधे लताड़ते हुए कहा, "गौरव, आप फ्रंट फुट पर खेलने से घबरा रहे हैं। पूरे हफ्ते करीबन 20 मिनट ही नजर आए हैं आप। पलक झपकते ही आप चले गए।"
इसके बाद सलमान ने घरवालों से पूछा कि क्या गौरव ने हालिया कैप्टेंसी टास्क में कोई योगदान दिया? इस पर मृदुल तिवारी ने तंज कसते हुए कहा, "ताली बजानी थी तो वो आए।" वहीं, बेसिर अली ने कहा, "वो हर बार लोगों के पास जाकर कुछ पॉइंट्स बोलते हैं और फिर पीछे हट जाते हैं।"
नीलम ने भी गौरव के गेम प्लान पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो सिर्फ तब गेम खेलते हैं जब उन्हें खुद की सुविधा लगती है। सिंगर अमाल मलिक ने भी गौरव, प्रणित और आवेज पर निशाना साधते हुए कहा कि ये तीनों बस इतना करते हैं कि वीकेंड का वार में खुद को हाइलाइट कर सकें।
सलमान खान गौरव को घर में इनएक्टिव बताते हुए कहते हैं- "गौरव, हर एक्टर को इस एक शब्द से डरना चाहिए… ओवररेटेड है यार।"
मृदुल पर सलमान का तंज
इसके अलावा सलमान खान मृदुल तिवारी को भी सच का आईना दिखाएंगे। प्रोमो में सलमान मृदुल से कहते हैं- आप हमेशा किसी की छत्र-छाया में चलते हो, प्लस 1 की कैटेगरी में नजर आ रहे हो। फिर वो मृदुल से पूछते हैं कि आपके कितने फॉलोअर्स हैं, जिसके जवाब में वह कहते हैं 35 मिलियन। इसके बाद सलमान कहते हैं कि "आपको ऐसा लगता है कि चाहे आप शो में कुछ करें या ना करें पर 35 मलियन वोट तो आ ही जाएंगे।
आगे सलमान कहते हैं- "आपको वोट नहीं देगा कोई... आप जब यहां दिखाई ही नहीं दे रहे हो तो आपके फॉलोअर्स वक्त आने पर जरूर हाथ खड़े कर देंगे।"
कौन-कौन है नॉमिनेट
इस हफ्ते नॉमिनेट सदस्यों में अभिषेक बजाज, नेहल, अशनूर, बसीर अली और प्रणित मोरे नॉमिनेट हैं। अब देखना होगा इस वीकेंड का वार में इन सदस्यों में से कौन बेघर होगा।
बिग बॉस 19 हर रात 9 बजे जियोहॉटस्टार पर और रात 10:30 बजे कलर्स चैनल पर प्रसारित होता है।