Bigg Boss 19: 'वीकेंड का वार' Promo Out- अमाल की वाट लगाएंगे सलमान खान; आवेज़ की आंखें खोलेंगी गौहर
इस बार बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड और भी खास होगा। सलमान खान शो में एक कंटेस्टें को फटकारेंगे, तो वहीं पूर्व विजेता गौहर खान अपने देवर आवेज़ को सच का आईना दिखाएंगी।
बिग बॉस 19 के इस 'वीकेंड का वार' पर सलमान खान के साथ नजर आएंगी गौहर खान
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 19 में इस हफ्ते जबरदस्त ड्रामा और इमोशंस का मेल देखने को मिला। अब इस वीकेंड का वार काफी धमाकेदार और टेंशन से भरपूर होने वाला है। जहां होस्ट सलमान खान कुछ कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाएंगे, वहीं खास मेहमान बनकर आएंगी बिग बॉस की पूर्व विनर गौहर खान, जो अपने देवर आवेज़ दरबार को उनकी परफॉर्मेंस के लिए जमकर फटकारेंगी।
आवेज को भाभी गौहर खान दिखाएंगी सच्चाई
शो के प्रोमो में सलमान खान आवेज़ से कहते नजर आते हैं- "मैं तब ही मदद कर सकता हूं जब आप खुद अपनी मदद करना चाहें। जैसे आप पूरे हफ्ते अपने मुद्दों पर कुछ नहीं बोले, वैसे ही मैं भी कुछ नहीं बोलूंगा।" इसके बाद गौहर खान कहती हैं- “अगर खुद नहीं लड़े, तो कोई और नहीं लड़ेगा। आवेज़ घर में आपके साथ क्या हो रहा है? अगर आप अपनी लड़ाई खुद नहीं लड़ेंगे, तो आपके लिए कोई नहीं लड़ेगा। आप बिलकुल चुप हो उन मुद्दों पर जहां आपको बोलना चाहिए था। अगर आप ऐसे ही गायब रहे, तो इस शो में आपका कोई चांस नहीं है।”
बताते चलें, गौहर खान आवेज के भाई ज़ैद दरबार की पत्नी हैं और इसी वजह से वह आवेज़ की करीबी होने के नाते इस एपिसोड में घर के अंदर एंट्री करती हैं।
ये भी पढ़ें- अशनीर ग्रोवर को मिला 'बिग बॉस 19' का ऑफर: बनेंगे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट? बोले- 'सलमान भाई से पूछ लो...'
अमाल मलिक पर भी साधा निशाना
गौहर खान ने सिर्फ आवेज़ ही नहीं, बल्कि सिंगर अमाल मलिक पर भी तीखा कमेंट किया। उन्होंने कहा- “अमाल, आपका जो किरदार आ रहा है वो बहुत ज्यादा दोहरा लग रहा है। आप किसी के भी नहीं लगते।” इसके अलावा सलमान खान भी अमाल मलिक पर जमकर भड़कते हैं।
इस बार कौन होगा एविक्ट?
'बिग बॉस 19' में इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नीलम गिरी, आवेज़, गौरव खन्ना, प्रणीत मोरे नॉमिनेट हुए हैं। खबर है कि इक बार आवेज़ दरबार एविक्ट होंगे।
शो हर दिन रात 9 बजे जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होता है और रात 10:30 बजे कलर्स TV पर प्रसारित होता है।