Salman Khan: दबंग डायरेक्टर के आरोपों पर सलमान खान ने दिया करारा जवाब, बोले-'पॉडकास्ट पर बकवास करते हैं लोग'

सलमान खान ने दबंग के निर्देशक अभिनव कश्यप के आरोपों पर करारा जवाब दिया। बिग बॉस 19 के वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान ने बिना नाम लिए कहा कि लोग पॉडकास्ट पर बकवास करते हैं क्योंकि उनके पास करने के लिए कुछ अच्छा नहीं होता।

Updated On 2025-09-28 16:23:00 IST

सलमान खान ने दबंग निर्देशक अभिनव कश्यप को दिया मुंहतोड़ जवाब।

बॉलिवुड की सुपर हिट फिल्म दबंग के निर्देशक अभिनव कश्यप ने कई बार अभिनेता सलमान खान पर गंभीर आरोप चुके हैं। डायरेक्टर ने सलमान खान और उनके परिवर पर इंडस्ट्रा को कंट्रोल करने और उनके करियर को बर्बाद करने का आरोप लगाएं है। अब हाल ही में सलमान खान ने अभिनव कश्यप को करारा जवाब दिया है। हालांकि उन्होंने उनका नाम लिया। लेकिन सलमान खान ने कहा कि जब लोगों के पास कोई काम नहीं होता तो वो पॉडकास्ट में जाकर ऊटपटांग बातें करते हैं।

बिग बॉस 19 के लेटेस्ट वीकेंड के वार एपिसोड में तान्या मित्तल ने सलमान खान से अपने जन्मदिन का खास तोहफा मांगा। उन्होंने कहा कि वे सलमान को अपने परिवार का हिस्सा बनाना चाहती हैं। इस पर सलमान खान ने जवाब दिया कि फिलहाल उनके साथ जुड़ना सही नहीं होगा। उन्होंने बताया कि जो लोग पहले उन्हें पसंद करते थे, वे अब पॉडकास्ट पर जाकर उनके खिलाफ बातें कर रहे हैं।

सलमान ने दिया करारा जवाब

सलमान खान ने वीकेंड के वार एपिसोड में कहा कि, 'जो लोग कभी मेरे साथ जुड़े थे, वे भी आजकल मुझे टारगेट कर रहे हैं। वह लोग जिनसे मेरा संबंध था, जो कभी मेरी तारीफ करते थे, अब वे तरह-तरह की बकवास बातें कर रहे हैं। आजकल लोग पॉडकास्ट पर जाकर बकवास करते हैं, क्योंकि उनके पास करने के लिए कुछ अच्छा नहीं होता।"

उन्होंने आगे कहा, "मेरा सभी से एक ही निवेदन है: काम करो। चाहे आप कैसा महसूस करो, चाहे आप जो भी कर रहे हो, आपको उठना होगा, नहाना- धोना होगा और काम पर पहुंचना होगा।"

सलमान खान पर डायरेक्टर ने लगाए थे ये गंभीर आरोप

डायरेक्टर अभिनव ने सलमान और उनके परिवार के खिलाफ कुछ चौंकाने वाले आरोप लगाए थे। बता दें, अभिनव कश्यप का खान परिवार के साथ साल 2010 में दबंग रिलीज के समय बड़ा झगड़ा हुआ था। अब जब यह ब्लॉकबस्टर फिल्म को पूरे 15 साल हो गए है, तब अभिनव ने सलमान को 'गुंडा' कहा और कहा कि उन्हें एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है।

स्क्रीन के एक इंटरव्यू में अभिनव ने कहा, "सलमान कभी भी खुद को शामिल नहीं करते। वह पिछले 25 साल से एक्टिंग में रुचि नहीं रखते। वे काम पर आकर उपकार करते हैं। वे सेलिब्रिटी होने की ताकत में ज्यादा विश्वास करते हैं, लेकिन एक्टिंग में नहीं। वह गुंडा है। मुझे दबंग से पहले यह पता नहीं था। सलमान बदतमीज हैं, गंदा इंसान हैं।"

गैंग्स ऑफ वासेपुर के निर्देशक अनुराग कश्यप के भाई अभिनव ने आगे कहा कि सलमान बॉलीवुड में स्टार सिस्टम के पिता हैं। "वह एक फिल्म परिवार से हैं जो 50 साल से इस इंडस्ट्री में है। वह इस प्रक्रिया को जारी रखते हैं। वे बदले की भावना रखते हैं। वे पूरा सिस्टम नियंत्रित करते हैं। अगर आप उनके साथ सहमत नहीं होते, तो वे आपके पीछे पड़ जाते हैं।"


Tags:    

Similar News