Bigg Boss 19: सलमान खान के इस फैसले पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर 'होस्ट बदलने' की मांग हुई तेज

सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस 19 का शनिवार का एपिसोड काफी विवादों में रहा। जहां आमाल और तान्या के समर्थक खुश नजर आए, वहीं कई यूजर्स ने सलमान खान की होस्टिंग पर निशाना साधते हुए उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

Updated On 2025-10-05 16:05:00 IST

Bigg Boss 19 Weekend ka Vaar

Bigg Boss 19 Weekend ka Vaar: सलमान के होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 का शनिवार का एपिसोड इस बार धमाकेदार रहा। सलमान खान ने घर के सदस्यों की हरकतों पर कड़ा रुख अपनाते हुए अशनूर कौर से लेकर कुनिका सदानंद तक को जमकर फटकार लगाई। लेकिन इस बार सलमान खान की होस्टिंग को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। खासतौर पर आमाल मलिक और अभिषेक बाजाज के बीच हुए विवाद को लेकर सलमान के पक्षपातपूर्ण रुख को लेकर दर्शकों में गहरा विरोध देखने को मिल रहा है। 

क्यों भड़के फैंस?

इस हफ्ते बिग बॉस 19 में आमाल मलिक और अभिषेक बाजाज के बीच हुए विवाद को लेकर सलमान का रुख काफी चर्चा में रहा। विवाद की शुरुआत आमाल के अश्नूर के लिए किए गए विवादित कमेंट से हुई, जिसके बाद अभिषेक ने आमाल को जवाब दिया। दोनों के बीच बढ़ती तनातनी तब बढ़ गई जब आमाल ने अभिषेक के करीब जाकर उनके माथे पर अपना माथा रखा, जिससे अभिषेक ने गुस्से में आकर उन्हें धक्का दे दिया। इस घटना के बाद बिग बॉस के घर में माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया।

वीकेंड के वार में सलमान खान ने अभिषेक को फिजिकल होने का दोषी बताया और आमाल को क्लीन चीट दी, जिससे दर्शकों में नाराजगी देखी गई। सलमान ने अभिषेक को इस बात पर डांटा कि उन्होंने शीबाज़ को ‘पलटू’ कहा और उसका इस्तेमाल आमाल के खिलाफ किया। वहीं, उन्होंने अश्नूर को भी “अहंकारी” कहकर फटकार लगाई क्योंकि उसने बिग बॉस को वीडियो दिखाने के लिए निर्देश दिया था।

सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग हुए सलमान खान

सलमान खान के इस पक्षपातपूर्ण फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर दर्शकों ने तीखी प्रतिक्रिया दी। ट्विटर, इंस्टाग्राम और रेडिट जैसे प्लेटफॉर्म्स पर ‘होस्ट बदलो’ और ‘सलमान खान पक्षपाती हैं’ जैसे ट्रेंड्स तेजी से उभरे। फैंस ने कहा कि बिग बॉस के इतिहास में शायद ही किसी होस्ट ने इतना खुलकर एक कंटेस्टेंट का समर्थन किया हो। कुछ ने तो गौहर खान जैसे पूर्व विजेता को होस्ट बनाने की मांग भी की।

एक यूजर ने लिखा, “सलमान खान का फैसला देखकर तो यही लगता है कि बिग बॉस अब निष्पक्ष नहीं रहा।” वहीं, दूसरे ने कहा, “फराह खान को लेकर आओ, सलमान का वक्त खत्म हो चुका है।”

बिग बॉस 19 का अपडेट

बिग बॉस 19 इस साल अगस्त में शुरू हुआ था, जिसमें कुल 16 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया। इस सीजन की थीम ‘घरवालों की सरकार’ है, यानी घर के सदस्य खुद अपनी समस्याओं का समाधान करते हैं और बिग बॉस हस्तक्षेप कम करता है। फिलहाल, आमाल मलिक, नीलम, तान्या मित्तल, अश्नूर कौर और ज़ैशान कादरी नॉमिनेटेड हैं और आने वाले वीकेंड में एक नया वाइल्डकार्ड एंट्री भी देखने को मिलेगी।

Tags:    

Similar News