Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: सलमान खान ने अभिषेक पर किया वार, कुनिका पर उठाएंगे सवाल, देखिए Video

बिग बॉस 19 के इस वीकेंड का वार में सलमान खान अभिषेक बजाज पर जमकर बरसेंगे। अमाल मलिक से हाथापाई के बाद अभिषेक और कुनिका पर वार करेंगे सलमान। देखिए प्रोमो।

Updated On 2025-10-04 15:45:00 IST

बिग बॉस 19: वीकेंड का वार 

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: रियलिटी शो बिग बॉस 19 का ये हफ्ता ढेर सारा ड्रामा लेकर आया। अभिषेक और अमाल के तीखे झगड़े से घर का माहौल गर्मा गया जिसके बाद अब वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान इन घरवालों की जमकर क्लास लगाएंगे। इस एपिसोड में काफी ड्रामा देखने को मिला, जब सलमान खान ने कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज को जमकर फटकारा, वहीं कुनिका पर भी सवाल उठाए। 

'किसी को कुत्ता बुलाओगे...'

मामला शुरू हुआ था एक टास्क से जिसमें अभिषेक और अमाल के बीच नोंक-झोंक इतनी बढ़ गई कि दोनों हाथापाई पर उतर आए। नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि सलमान अभिषेक बजाज से सवाल करते हैं- “उस वक्त गुस्सा क्यों आया था?” इस पर अभिषेक जवाब देते हैं कि आमाल मलिक ने बदतमीज़ी की थी।

लेकिन सलमान ने साफ कहा, “आप किसी को ‘कुत्ता’ बुलाओ तो चलेगा? पट्टा बांधने का टाइम आ गया है – ये चलेगा? बिना कुछ जाने रिएक्ट कर रहे थे आप। आप वायलेंट हो गए।”

कुनिका बनी मुसीबत की जड़

प्रोमो में एक और जगह पर आमाल मलिक, कुनिका सदानंद पर चिल्लाते हुए नज़र आते हैं- "बदतमीज़ी करती हो आप! हर बार क्या सुनके लें हम लोग?" इस पर सलमान बीच में टोकते हैं और कटाक्ष करते हुए कहते हैं- "जो बजाज कर रहे हैं, बजाज को आज बजाना चाहिए।"

वहीं सलमान आगे लड़ाई की सारी जड़ कुनिका को बताते हैं। सलमान कहते हैं- कुनिका अपनी इज्जत अपने हाथ में हैं... आप बार बार गलतियां दोहरा रहे हो। इस पूरी मुसीबत की जड़ कुनिका हैं। इसके बाद वह शॉक्ड रह जाती हैं। 

मृदुल तिवारी पर भी फूटा सलमान का गुस्सा

इस एपिसोड में सलमान खान ने मृदुल तिवारी को भी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि- “जब आप शो से बाहर निकलेंगे, तब आपको खुद पर शक होगा कि आप शो में थे भी या नहीं।” यह सुनकर मृदुल भावुक हो गए और हाथ जोड़कर बोले, “सर, मेरे घर में यही सिखाया गया है कि सबके साथ अच्छा रहो। मैंने आज तक किसी से लड़ाई नहीं की।”

इसपर सलमान कहते हैं- “हम नहीं कह रहे कि आप लड़ो-झगड़ो... पर एक ओपिनियन तो हो।” बिग बॉस 19 के इस वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान का वही पुराना सख्त अंदाज़ देखने को मिलेगा।

Tags:    

Similar News