Bigg Boss 19: कैप्टेंसी टास्क में भिड़े आवेज-अभिषेक, बिग बॉस के नियम तोड़ने पर नॉमिनेट हुए ये सदस्य

'बिग बॉस 19' के लेटेस्ट एपिसोड में नियम तोड़ने पर सभी कंटेस्टेंट्स के ऊपर नॉमिनेशन की तलवार लटकी। घर में झगड़े, आंसू और रिश्तों की उलझन के बीच कैप्टेंसी टास्क ने माहौल और भी गर्मा दिया।

Updated On 2025-09-18 15:40:00 IST

Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: रिएलिटी शो बिग बॉस 19 में ड्रामा, इमोशंस और टकराव का भूचाल देखने को मिल रहा है। लेटेस्ट एपिसोड में घरवालों ने बड़े नियम का उल्लंघन किया जिससे सभी पर नॉमिनेशन की तलवार लटक गई। बसीर अली, कुनीका सदानंद, अमाल मलिक, शेहबाज़ बदेशा और आवेज दरबार को खुलेआम नॉमिनेशन पर चर्चा करते हुए पकड़ लिया गया। 

घरवालों ने तोड़े नियम

बिग बॉस ने अमाल को छोड़कर सभी घरवालों को इस हफ्ते के लिए नॉमिनेट कर दिया गया, जिससे घर में भारी नाराज़गी फैल गई। गौरव और नेहाल ने खुलकर विरोध किया। बिग बॉस के नियम तोड़ने पर उन घरवालों के नाम पूछे गए जिन्हें वे बचाना चाहते हैं। नीलम, गौरव, फरहाना, तान्या, शेहबाज़, ज़ीशान, मृदुल और कुनिका को नॉमिनेशन से बचा लिया गया। जबकि नेहाल, अशनूर, प्रणीत, बसीर और अभिषेक खतरे में आ गए। इस बार ये 5 लोग नॉमिनेट हुए हैं। 

अमाल ने परिवार को लेकर फिर किया खुलासा 

एपिसोड में एक भावुक मोड़ तब आया जब अमाल मलिक ने अपने गुस्से की वजह बताते हुए अपने ट्रॉमा और जॉइंट फैमिली में अपनी मां की संघर्षपूर्ण ज़िंदगी का ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि उनके परिवार के साथ घरवालों ने भेदभाव किया जिसकी वजह से आज उनके अंदर इतना गुस्सा भरा पड़ा है जो टास्क के दौरान या बिग बॉस हाउस में झलकता है। 

कैप्टेंसी टास्क बना युद्ध का मैदान

अमाल की कैप्टेंसी अब खत्म होने जा रही है। नए कैप्टेन के चुनाव के लिए कैप्टेंसी टास्क रखा गया जिसमें घरवालों को दो टीमों में बांटा गया। टास्क के दौरान नेहल और तान्या के बीच झगड़ा हुआ और दोनों ने एक-दूसरे को खरी-खोटी सुनाई। तो वहीं नीलम और नेहाल के बीच हाथापाई हुई।

दूसरे राउंड में अभिषेक, आवेज, प्रणीत, और मृदुल ने भाग लिया। हंगामा तब और बढ़ गया जब नीलम ने एक बोरी को अपने कपड़ों के अंदर छिपा लिया। अभिषेक और आवेज से उनकी झड़प हो गई। अब देखना होगा कैप्टेंसी टास्क में कौन-सी टीम जीतेगी।

Tags:    

Similar News