Bigg Boss 19 Eviction: गौरव खन्ना से लेकर तान्या तक ये 7 कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट, कौन होगा घर से बेघर?

बिग बॉस 19 के पहले हफ्ते में नॉमिनेशन टास्क में 7 कंटेस्टेंट्स पर एविक्शन की तलवार लटक गई है। जानिए कौन-कौन नॉमिनेट हुए हैं।

Updated On 2025-08-27 19:20:00 IST

Bigg Boss 19

Bigg Boss 19 Nomination: रिएलिटी शो बिग बॉस 19 की शुरुआत 24 अगस्त को हुई। इस आगाज के साथ ही शो में जबरदस्त धमाका और ड्रामा देखने को मिल रहा है। पहले ही एपिसोड में चौंकाने वाला ट्विस्ट देखने को मिला जहां बिग बॉस ने फरहाना भट्ट को सीक्रेट रूम में भेज दिया। अब घरवालों के सामने नॉमिनेशन का टास्क हुआ है जिसमें घरवालों ने एक-दूसके को नॉमिनेट किया।

पहले नॉमिनेशन टास्क में हुआ जबरदस्त घमासान

हाल ही के एपिसोड में सीजन का पहला नॉमिनेशन टास्क आयोजित हुआ, जिसमें घर के हर सदस्य को दो-दो कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट करने के लिए कहा गया, साथ ही कारण बताने को भी कहा गया। वहीं, सीक्रेट रूम में बैठी फरहाना को इस टास्क की जानकारी पहले ही दी गई थी और उन्होंने हर कंटेस्टेंट की बातचीत को ध्यान से सुना।

किसने किसे किया नॉमिनेट?

नेहल चुडासमा ने तान्या और नीलम को नॉमिनेट किया। गौरव खन्ना, अशनूर कौर, और मृदुल मीणा ने भी तान्या को निशाना बनाया। वहीं कुनिका सदानंद ने अभिषेक और जीशान कादरी को चुना। प्रणीत मोरे, अभिषेक बजाज, नीलम गिरी, और अवेज़ दरबार समेत कई कंटेस्टेंट्स ने एक-दूसरे को नॉमिनेट किया। तान्या मित्तल ने गौरव और अशनूर को नॉमिनेट किया।

कौन है एविक्शन के खतरे में?

बिग बॉस ने नॉमिनेशन टास्क के बाद इस हफ्ते के 7 नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स के नामों की घोषणा की। इनमें नीलम गिरी, तान्या मित्तल, जीशान कादरी, प्रणीत मोरे, अभिषेक बजाज, गौरव खन्ना, नतालिया जानोसेक के नाम शामिल हैं जिनमें सो कोई इस हफ्ते एविक्ट होगा।

Tags:    

Similar News