Bigg Boss 19 Contestants की फाइनल लिस्ट: अमाल मलिक, कुनिका सदानंद से लेकर गौरव तक, ये चर्चित चेहरे होंगे शामिल
‘बिग बॉस 19’ में इस बार टीवी सितारों से लेकर यूट्यूबर्स, सिंगर्स और इंटरनेशनल सेलेब्स तक, कुल 17 कंटेस्टेंट्स नजर आएंगे। जानिए इस बार कौन-से चर्चित चेहरे दिखेंगे।
बिग बॉस 19: अमाल मलिक, कुनिका सदानंद, गौरव खन्ना कन्फर्म प्रतियोगियों में से हैं।
Bigg Boss 19 Confirm contestants list: टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' एक बार फिर दर्शकों को मनोरंजन, ड्रामा और इमोशंस की सैर कराने के लिए तैयार है। शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है और सलमान खान एक बार फिर होस्टिंग के लिए तैयार हैं। इसी बीच अब फाइनली बिग बॉस 19 के कन्फर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट आ चुकी है।
इस बार शो में एक्टर्स, सिंगर्स, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स, कॉमेडियंस के साथ-साथ कुछ इंटरनेशनल गेस्ट्स और वाइल्ड कार्ड एंट्रीज भी देखने को मिलेंगी। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक कुल 17 कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ चुके हैं जो कन्फर्म बताए जा रहे हैं।
बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स लिस्ट:
1. कुनिका सदानंद (अभिनेत्री)
‘बेटा’, ‘खिलाड़ी’ और टीवी शो 'स्वाभिमान' में नजर आ चुकीं 90 के दशक की एक्ट्रेस कुनिका सदानंद शो में नजर आने वाली हैं। आजकल पॉडकास्टिंग और सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं।
2. अमाल मलिक (सिंगर-कंपोज़र)
सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ और ‘हीरो’ में गाने दे चुके अमाल मलिक ने हाल ही में मेंटल हेल्थ से जुड़ी परेशानियों पर खुलकर बात की थी। अब वो बिग बॉस में अपनी पर्सनल लाइफ लोगों के साथ शेयर करेंगे।
3. नतालिया जानोस्जेक (पोलिश अभिनेत्री)
'365 Days' जैसी इंटरनेशनल फिल्म में काम कर चुकीं नतालिया, भारत में भी काम कर चुकी हैं और अब बिग बॉस हाउस में ग्लोबल एंटरटेनमेंट का तड़का लगाएंगी।
4. गौरव खन्ना (टीवी एक्टर)
‘अनुपमा’ फेम गौरव खन्ना, जो हाल ही में 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया' के विनर बने थे।
5. नीलम गिरी (भोजपुरी अभिनेत्री):
कई हिट भोजपुरी फिल्मों में नजर आ चुकीं नीलम, इस बार बिग बॉस में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए तैयार हैं।
6. प्रणीत मोरे (कॉमेडियन):
स्टैंड-अप कॉमिक और आरजे रह चुके प्रणीत, अपने मज़ाकिया अंदाज़ के लिए पहचाने जाते हैं।
7. बसीर अली (टीवी एक्टर):
‘स्प्लिट्सविला’, ‘रोडीज़’ और ‘कुंडली भाग्य’ में दिख चुके बसीर अब बिग बॉस में नजर आने वाले हैं।
8. नेहल चूडासमा (मॉडल और एक्ट्रेस):
मिस दिवा गुजरात 2018 रह चुकीं नेहल अपने ग्लैमर और ग्रेस से शो में रौनक बढ़ाएंगी।
9. अभिषेक बजाज (टीवी/फिल्म एक्टर):
‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ और ‘बबली बाउंसर’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके अभिषेक का ये पहला रियलिटी शो होगा।
10. अश्नूर कौर (एक्टर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर):
चाइल्ड आर्टिस्ट से युवाओं की फेवरेट बनी अश्नूर अब बिग बॉस हाउस में दिखेंगी।
11. अवेज़ दरबार (डिजिटल क्रिएटर):
मशहूर डांसर और सोशल मीडिया सेंसेशन अवेज़ पहली बार रियलिटी शो में नजर आएंगे।
12. नगमा मिराजकर (ब्यूटी इन्फ्लुएंसर):
अवेज़ की ऑन-स्क्रीन पार्टनर और पॉपुलर यूट्यूबर नगमा भी इस शो में ग्लैमर और रियल एंटरटेनमेंट लाने के लिए तैयार हैं।
13. शहबाज़ बादेशा (एक्टर):
शहनाज़ गिल के भाई शहबाज को जनता के वोटों से चुना गया है। शहबाज़ पहले सीजन 13 में कैमियो कर चुके हैं।
14. तान्या मित्तल (सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर):
ग्वालियर से ताल्लुक रखने वाली तान्या अपने भारतीय संस्कृति को प्रमोट करने वाले वीडियो के लिए जानी जाती हैं।
15. मृदुल तिवारी (यूट्यूबर):
नोएडा के मृदुल, अपने कॉमिक कंटेंट और देसी अंदाज़ के लिए मशहूर हैं। वो जनता द्वारा वोट से चुने गए कंटेस्टेंट हैं।
कब से आएगा 'बिग बॉस 19'
'बिग बॉस 19' 24 अगस्त 2025 से कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर प्रसारित होगा।