Bigg Boss 19: बसीर अली और नेहल चुडासमा हुए घर से बेघर, फैंस ने इस कंटेस्टेंट को ठहराया दोषी
टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 19 में इस हफ्ते दर्शकों को बड़ा झटका लगा। बसीर अली और नेहल चुडासमा को वीकेंड का वार एपिसोड में घर से बेघर कर दिया गया। ये सीजन का पहला डबल एविक्शन था।
बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार में बसीर अली और नेहल चुदासमा घर से बेघर हो गए।
Bigg Boss 19: टीवी कe सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 में इस हफ्ते दर्शकों को बड़ा झटका लगा है। होस्ट सलमान खान ने बार वीकेंड का वार एपिसोड में दो कंटेस्टेंट को एक साथ घर से बाहर का रास्ता दिखाया। यह सीजन का दूसरा डबल एविक्शन था, जिसमें बसीर अली और नेहल चुडासमा को सबसे कम वोट मिलने के कारण शो से बाहर होना पड़ा।
सलमान खान ने किया एलिमिनेशन का ऐलान
एपिसोड के दौरान सलमान खान ने घोषणा करते हुए कहा, “मुझे खुद भी विश्वास नहीं हो रहा, लेकिन वोट्स के आधार पर आप दोनों को सबसे कम वोट मिले हैं, इसलिए अब आपको घर छोड़ना होगा।”
इस ऐलान के बाद घर के बाकी सदस्य हैरान रह गए। बसीर को शो के मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक माना जा रहा था, वहीं नेहल भी स्ट्रॉन्ग प्लेयर थीं।
फैंस को लगा झटका, नेहल को ठहराया दोषी
बसीर और नेहल के बाहर जाने की खबर से सोशल मीडिया पर फैंस में निराशा देखने को मिली। कई लोगों ने X पर अपनी भड़ास निकाली और नेहल को बसीर के एलिमिनेशन के लिए दोषी ठहराया। एक यूजर ने लिखा- “नॉट बसीर! वह इतना स्ट्रॉन्ग खिलाड़ी था।” दूसरे फैन ने कहा, “ये बिल्कुल भी फेयर नहीं है, मैं शॉक्ड हूं।”
एक ने लिखा, "शॉकिंग है, लेकिन सही। फेक लव एंगल में वह अपनी रणनीति से भटक गया। मेकर्स ने उसके खेल को समझ लिया था।" फैंस का दावा है कि शो में बसीर और नेहल ने फेक लव एंगल शुरू कर दिया था जो घर वालों के साथ-साथ बाहर के दर्शकों को भी समझ में आने लगा था।
खतरे में थे चार कंटेस्टेंट
इस हफ्ते एलिमिनेशन के लिए प्रणीत मोरे, गौरव खन्ना, नेहल चुदासमा और बसीर अली नॉमिनेट थे। वोटिंग के आधार पर गौरव और प्रणीत सुरक्षित रहे, जबकि नेहल और बसीर को बाहर होना पड़ा।
एपिसोड में बॉलीवुड स्टार सोनाक्षी सिन्हा और सिंगर मीका सिंह ने भी गेस्ट के रूप में शिरकत की, जिससे शो में मनोरंजन का तड़का लगा।