Bigg Boss 19: 'नेहल को गलत टच नहीं किया' अमाल ने रो-रोकर मांगी माफी, कैप्टेंसी में किसने जीती बाजी?

'बिग बॉस 19' के लेटेस्ट एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क ने घर में जबरदस्त हंगामा मचा दिया। नेहल ने अमाल मलिक पर गलत तरीके से छूने का गंभीर आरोप लगाया।

Updated On 2025-09-12 16:25:00 IST

'बिग बॉस 19' में कैप्टेंसी टास्क में जमकर घमासान देखने को मिला।

Bigg Boss 19 Episode: 'बिग बॉस 19' में इस वक्त कैप्टेंसी को लेकर घमासान मचा हुआ है। लेटेस्ट एपिसोड में घरवालों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा, गंभीर आरोप और इमोशंस की लहर देखने को मिली। कैप्टेंसी टास्क में जहां बसीर अली और अभिषेक बजाज के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली, वहीं नेहल चुडासमा ने अमाल मलिक पर गलत तरीके से छूने का गंभीर आरोप लगाया। शो में एक समय ऐसा भी आया जब मामला हाथापाई तक पहुंच गया।

कैप्टेंसी टास्क बना जंग का मैदान

कैप्टेंसी टास्क में बसीर अली-नेहल चुडासमा और अभिषेक बजाज-अमाल मलिक की टीम के बीच जबरदस्त घमासान हुआ। इस दौरान अभिषेक और बसीर के बीच जोरदार धक्का-मुक्की हुई। संचालक आवेज दरबार से बसीर की भिड़ंत हुई। इस दौरान नेहल और अमाल के बीच टास्क हुआ। नेहल ने अमाल पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया। बाद में अमाल ने कई बार माफी मांगी, फिर भी नेहल अपने आंसू नहीं रोक सकीं और फूट-फूट कर रोने लगीं।

अमाल ने हाथ जोड़कर बार-बार रोते हुए नेहल से माफी मांगी और कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ भी गलत नहीं किया है। नेहल के आरोपों से अमाल भावुक हो गए, वहीं कुछ घरवाले उनके सपोर्ट में आए।

आवेज-बसीर ने एक-दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप

टास्क में आवेज और बसीर के बीच भी बहस हुई। आवेज ने बसीर पर नतालिया के साथ समय बिताने का आरोप लगाया और उनका गेम प्लान रिवील किया। बसीर ने जवाब में कहा कि अगर आवेज ने ज्यादा बोला, तो वह उनके "सीक्रेट्स" खोल देंगे। आखिर में संचालक आवेज ने दोनों टीमों को डिसक्वालिफाई कर दिया।

आवेज पर नगमा को चीट करने का आरोप

बाद में बसीर, ज़ीशान कादरी और अमाल के साथ चर्चा करते हुए बसीर ने आवेज पर नगमा को चीट करने का आरोप लगाया। बसीर ने दावा किया कि आवेज दूसरी लड़कियों के DMs में घुसते हैं, जबकि वो सालों से नगमा के साथ रिलेशनशिप में हैं।

आखिर में कैप्टेंसी में अभिषेक बजाज और अमाल मलिक की टीम कैप्टेंसी की दावेदार बनती है। अब देखना होगा कि इस हफ्ते कौन कैप्टेन बनेगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मांने तो अमाल मलिक इस हफ्ते के कैप्टेंन बने हैं। 

कब और कहां देखें बिग बॉस 19?
‘बिग बॉस 19’ के नए एपिसोड्स हर रोज रात 9 बजे JioHotstar पर और 10:30 बजे Colors TV पर प्रसारित होते हैं।

Tags:    

Similar News