Big Boss 19: सलमान खान का नया अंदाज, कंटेस्टेंट लिस्ट से लेकर जानिए शो की हर डीटेल्स

'बिग बॉस 19' का नया सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। सलमान खान इस बार नए अंदाज में घरवालों की क्लास लगाते नजर आएंगे। जानिए शो की थीम, कंटेस्टेंट लिस्ट और बाकी डीटेल्स।

Updated On 2025-08-01 14:17:00 IST

सलमान खान शो बिग बॉस 19 को होस्ट करते नजर आएंगे।

Big Boss 19 Details: टेलीविजन का फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस' के नए सीजन 19 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच मेकर्स ने शो का नया टीजर रिलीज़ कर दिया है, जिसमें कई नए ट्विस्ट का इशारा किया गया है। साथ ही ये शो कब से प्रसारित होगा, आप इसे कहां देख पाएंगे, इसकी हर डीटेल सामने आ गई हैं।

बिग बॉस 19 का प्रोमो जारी
बिग बॉस 19 का पहला प्रोमो रिलीज हो गया है। सलमान खान का यूनीक अंदाज फैंस का ध्यान खींचने में कामयाब है। प्रोमो में सलमान नेता के आउटफिट में बिग बॉस 19 का अनाउंसमेंट करते दिख रहे हैं। 

कब से आएगा शो
आपको बता दें, बिग बॉस 9 का ग्रैंड प्रीमियर 24 अगस्त 2025 को होगा। यह शो रात 9 बजे जियोहोस्टर पर स्ट्रीम होगा, जबकि कलर्स चैनल पर इसका प्रसारण रात 10:30 बजे होगा।

कैसी होगी थीम
इस बार शो की थीम है 'घरवालों की सरकार', जो पिछले सीजन से अलग है। इसका मतलब है कि अब सत्ता का तख्तापलट बाहर से अंदर हो रहा है। इस सीजन में पावर किसी एक व्यक्ति के हाथ में नहीं रहेगी, बल्कि पूरे घर के लोगों की सलाह से चलाया जाएगा।

शो में कौन-कौन आएगा नजर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार बिग बॉस 19 में कई मशहूर टीवी और डिजिटल सितारे हिस्सा लेने वाले हैं। इनमें राम कपूर, मुनमुन दत्ता, और डिजिटल स्टार मिस्टर फैसु के नाम प्रमुख हैं। इसके अलावा, धीरज धूपर, अनिता हसनंदानी, आशिष विद्यर्थी, अपूर्व मुखिजा, गौरव तनेजा, कनिका मान, कृष्णा श्रॉफ, राज कुंद्रा और स्रीरामा चंद्र भी इस लिस्ट में शामिल हो सकते हैं।

हालांकि, मेकर्स ने अभी आधिकारिक तौर पर प्रतिभागियों की पूरी सूची का ऐलान नहीं किया है।

Tags:    

Similar News